रैसलमेनिया 33 के लिए रोमन रेंस और अंडरटेकर के मैच का एलान कर दिया गया है लेकिन उससे पहले फैंस को अगले हफ्ते की रॉ में जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा क्योंकि कंपनी ने रॉ के आने वाले एपिसोड के लिए रोमन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच का एलान कर दिया है।
दरअसल, इस हफ्ते की रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस का मैच जिंदर महल के खिलाफ हुआ। इस मैच को रोमन रेंस ने जीत लिया लेकिन उसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया से पहले अंडरटेकर को रिंग में ललकारा हालांकि अंडरटेकर तो नहीं आए लेकिन शॉन माइकल्स ने आके रोमन को ग्रैंड स्टेज के लिए सलाह दी। जब रोमन रिंग से बाहर निकल कर स्टेज पर खड़े हुए तो पीछे से स्ट्रोमैन ने अचानक से जबरदस्त धक्का दिया जिससे रोमन स्टेज के रैंप पर जा गिरे।
फास्टलेन पीपीवी से पहले रोमन और स्ट्रोमैन का सामना रॉ के एपिसोड्स में कई बार देखने को मिला, रॉ में स्ट्रोमैन तो हावी रहे लेकिन पीपीवी में रोमन रेंस ने अपनी ताकत का नमूना सभी को दिखा दिया और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा दिया। ये जीत रोमन के लिए उस वक्त काफी खास थी क्योंकि रोमन रेंस को फैंस बू कर रहे थे। वहीं फास्टलेन के बाद स्ट्रोमैन ने रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस को रिंग में बुलाया लेकिन वहां अंडरटेकर आ गए तभी स्ट्रोमैन को रिंग छोड़ना पड़ा। हालांकि, स्ट्रोमैन अपनी हार का बदला लेने के लिए काफी बेचान हो रहे है, फास्टलेन के बाद भी स्ट्रोमैन की लड़ाई रोमन रेंस के खिलाफ खत्म नहीं हुई, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते की रॉ में जब रोमन और स्ट्रोमैन का मैच होगा तो क्या उलटफेर देखने को मिलेगा।