CageSideSeats की रिपोर्ट के मुताबिक रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ होने वाली फाइट में रोमन रेंस के विलन बनने की संभावनाएं बहुत ही कम हैं। आपको बता दें कि रोमन रेंस ने रॉयल रम्बल 2017 में अंडरटेकर को एलिमिनेट कर रैसलमेनिया मैच की नींव रखी थी। रॉ के मेन इवेंट सैगमेंट की शुरुआत ब्रॉन स्ट्रोमैन ने की, जोकि आकर रोमन रेंस को बाहर आने के लिए ललकारने लगे। तभी अंडरटेकर का म्यूजिक बजा और डैडमैन बाहर आ गए। अंडरटेकर के रिंग में आने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग से उतरकर दर्शकों के बीच से चले गए। जब फैंस को लगा कि अब सैगमेंट खत्म हो चुका है, तभी रोमन रेंस का म्यूजिक बजा और वो अंडरटेकर के साथ रिंग में आ गए। रोमन रेंस ने माइक लेकर डैडमैन को कहा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें बुलाया था नाकि अंडरटेकर को। दोनों रैसलमेनिया के साइन की ओर देखने लगे, तभी अंडरटेकर ने रोमन रेंस को चोकस्लैम दिया। रैसलिंग फैंस का मानना है कि रैसलमेनिया में अंडरटेकर को हार का सामना करना पड़ सकता है। यह भी पढ़ें:इन 5 कारणों से रोमन रेंस Vs अंडरटेकर का मैच खास हो सकता है Wrestling Observer Newsletter के मुताबिक, विंस मैकमैहन काफी लंबे समय से रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच मैच देखना चाहते थे। विंस को लगता है कि रोमन रेंस और अंडरटेकर का मैच अंडरटेकर की विरासत को आगे ले जाने का काम करेगा। WWE के पास अच्छा मौका है कि वो अंडरटेकर के खिलाफ होने वाली फाइट के लिए रोमन रेंस की हील बना दे। इससे रोमन रेंस को बहुत फायदा हो सकता है। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस को चोकस्लैम देकर अंडरटेकर ने शो का अंत किया था। आने वाले हफ्तों में दोनों स्टार्स के बीच झड़प और देखने को मिल सकती है ताकि मैच का बिल्ड अप अच्छे से किया जा सके।