डीन एम्ब्रोज़ के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने पर WWE अधिकारी चिंतित

dailywrestlingnews.com की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE के काफी अधिकारियों को लगता है कि डीन एम्ब्रोज़ को इंटरकॉन्टिनेेंटल चैंपियन बनने पर उनके मेन इवेंट स्टार की छवि को नुकसान को सकता है। डीन एम्ब्रोज़ को टॉप कार्ड से हटाकर मिडकार्ड में डाला जाना, एक तरह से उनका डिमोशन है। हालांकि डीन एम्ब्रोज़ को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाने वाले विंस मैकमैहन को उन पर पूरा भरोसा है। विंस मैकमैहन को लगता है कि डीन एम्ब्रोज़, द मिज़ की तरह ही टाइटल का महत्व बनाकर रख सकते हैं। मिज़ ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। 3 जनवरी को हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में डीन एम्ब्रोज़ का सामना द मिज़ के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ था, जिसमें डीन ने मिज़ को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। TLC में एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहने वाले डीन एम्ब्रोज़ ने स्मैकडाउन के एपिसोड में मिज़ के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फाइट की। हालांकि जेम्स एल्सवर्थ के रिंग साइड आने की वजह से डीन को टाइटल से फिर से हाथ धोना पड़ा। अपोलो क्रूज़ के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का मैच लड़ने के बाद इंटरव्यू के दौरान मिज़ ने डीन एम्ब्रो़ज़ और रैने यंग की निजी जिंदगी पर सवाल किए थे। जिसकी वजह से डीन और मिज़ की लडाई शुरु हुई। उसके बाद अगले हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ ने बैकस्टेज मिज पर अटैक किया और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच में जगह बनाई। 10 जनवरी को स्मैकडाउन के एपिसोड में डीन एम्ब्रोज़ ने एलान किया कि वो रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लेंगे। WWE अधिकारियों की डीन एम्ब्रोज़ को लेकर चिंता जायज़ है क्योंकि मिज़ चैंपियन के तौर पर शानदार काम कर रहे हैं। चैंपियनशिप फाइट के बाद उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की फाइट में डालना नुकसानदायक हो सकता है। हालांकि फैंस के रिएक्शन देखे जाएं तो वो डीन एम्ब्रोज़ के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने से काफी खुश हैं।

youtube-cover