WWE चैंपियन जॉन सीना ने हाल ही में ESPN स्पोर्ट्स सैंटर के शो में नजर आए। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। एजे स्टाइल्स को लेकर भी सीना ने अपनी बात रखी, और कहा कि कैसे वो रिंग के अंदर दूसरों को इंस्पायर करते है। रॉयल रंबल की रात सीना ने स्टाइल्स से कहा कि, " मैच के बाद मैंने स्टाइल्स से बात की। मैंने उनसे सॉरी कहा। और मैं तुम्हें जिस नजर से देखता था वो काफी गलत था। तुम WWE एक सबसे अच्छे रैसलर हो। तुम एक ऐसे रैसलर हो जिसने अपने दम पर बहुत कुछ कर दिखाया। मुझे ये लगता है कि स्टाइल्स इस समय रोस्टर में सबसे अच्छे रैसलर है"। रॉयल रंबल में जॉन सीना ने एजे स्टाइल्स को हराकर अपना 16वां खिताब जीता था। सीना ने इसके साथ ही रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। और अब एलिमिनेेशन चैंबर में जॉन सीना अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। यहां पर सीना के अलावा एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन, डीन एंब्रोज, ब्रे वायट और मिज भी होेंगे। जॉन सीना ने यहां एलिमिनेशन चैंबर के बारे में भी बातचीत की। इसी बीच में बात करते हुए उन्होंने स्टाइल्स की प्रो रैसलिंग में हिस्सेदारी और उनकी क्षमता के बारे में बताया। साथ ही ये भी कहा कि, एक प्रतिद्ंदी के तौर पर एजे स्टाइल्स सबसे खास है। पिछले हफ्ते टॉकिंग स्मैक मे ंभी उन्होंने एजे स्टाइल्स की तारीफ की। साथ ही कहा की, एलिमिनेशन चैंबर में मेरे सबसे बड़े प्रतिद्ंदी एजे स्टाइल्स ही है।
जॉन सीना को पांच रैसलर्स के खिलाफ अपना टाइटल एलिमिनेशन चैंबर में डिफेंड करना है। इस मैच का विनर रैसलमेनिया 33 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच खेलेगा। रैसलमेनिया 33 अप्रैल में होगा। जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ मैच बहुत ही शानदार रहा था। इस मैच के बाद सभी लोगों ने इसकी तारीफ की थी।