रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का मुकाबला होना है। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। तमाम तरीके की बातें इस मैच को लेकर सामने आ रही है। Wrestling Observer Newsletter के अनुसार, ये यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैंच काफी छोटा होगा। इन दोनों के बीच मुकाबला ज्यादा देर नहीं चलेगा। और इस मैच में लैसनर मुकाबला जीतकर गोल्डबर्ग के ऊपर भारी पड़ेंगे। ये मैच रैसलमेनिया का सबसे बड़ा मैच भी होगा। जिसका सभी को इंतजार है। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच का मुकाबला सबसे नीचे रखा गया है। फास्टलेन में गोल्डबर्ग ने मात्र 22 सेकंड में केविन ओवंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उन्होंने अपनी स्ट्रीक जारी रखी है, और अब वो अंतिम लड़ाई रैसलमेनिया में लैसनर के खिलाफ एक बार फिर लडेंगे। WON के अनुसार गोल्डबर्ग को इसी अनुसार बिल्ड किया गया था, कि वो रूक ना पाए। सर्वाइवर सीरीज में लैसनर ने हाथ छोड़ दिए थे, और फास्टलेन में केविन ओवंस ने। जिस वजह से गोल्डबर्ग काफी मजबूत हुए। WWE का अब ये प्लान है कि रैसलमेनिया में लैसनर गोल्डबर्ग को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। उधर ओवंस के रीमैच के लिए भी बात चल रही है। WWE चाहता है कि इसके बाद भी लैसनर ही चैंपियन बने रहे। बात ये भी सामने आई है कि लैसनर इस बार गोल्डबर्ग को काफी कम समय में हरा देंगे। क्योंकि सर्वाइवर सीरीज में मात्र 2 सेकंड में लैसनर हार गए थे। आने वाले रॉ के एपिसोड अब खास होंगे। क्योंकि यहां रैसलमेनिया के लिए कुछ नया दिख सकता है। पिछले हफ्ते लैसनर ने गोल्डबर्ग को एफ-5 देकर उनको चेतावनी दे दी थी। और आऩे वाले एपिसोड्स में ऐसा ही कुछ देखने को मिल सकता है। बात ये भी है कि अब लैसनर हर रॉ के एपिसोड के लिए बुक किए गए है। जिससे की चीजें काफी खुल जाए। और ये मैच रैसलमेनिया का सबसे बड़ा मैच बन पाए।