हाल ही में ESPN को WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया की उन्होनें वायट फैमिली इसलिए ज्वॉइन की, क्योंकि वो हमेशा WWE में एक डॉमनेट ग्रुप में रहना चाहते थे। रैंडी ऑर्टन ने पिछले साल अक्टूबर में वायट फैमिली ज्वॉइन की थी।इससे पहले वो कई बार ब्रे वायट को हरा चुके थे। किस्मत रैंडी के साथ थी क्योंकि इससे पहले वायट फैमिली ने काफी तहलका मचाया था। वायट फैमिली में जाने के दो महीने बाद रैंडी ऑर्टन ने पहला टैग टाइटल अपने नाम किया। इसके बाद हाल ही में रॉयल रंबल 2017 में भी जीत हासिल की।
रॉयल रंबल के बाद रैंडी ऑर्टन ने ESPN को अपना इंटरव्यू दिया। उनका कहना था कि," मैं वायट हूं। क्योंकि मुझे WWE में इस समय सबसे अच्छा डॉमनेट ग्रुप में जाना पसंद था, और मैं WWE इतिहास में इस समय सबसे अच्छे ग्रुप में हूं। सभी को एक अच्छे ग्रुप की जरूरत होती है। तो मुझे भी ये पसंद था। इसलिए मैंने इसे ज्वॉइन किया। सब कुछ इतिहास बताता है।इस समय हम सबसे ज्यादा बैड गाय है, तो मुझे जो अच्छा लगता है वो मैं करता हूं"। रैंडी ऑर्टन के रॉयल रंबल जीतने के बाद अफवाहें अब काफी बढ़ गई है। अफवाहें ये सामने आ रही है कि, रैसलमेनिया में उनका मुकाबला ब्रे वायट के साथ होगा। क्योंकि इस समय जॉन सीना अपना टाइटल डिफेंड कर रहे है। अब ये देखने वाली बातें होंगी की चीजें कैसे बदलेंगी। रैसलमेनिया को सभी का इंतजार है, और फैंस अभी इसी के इंतजार में है। स्मैकडाउन लाइव में अगले हफ्ते रैंडी ऑर्टन का सामन जॉन सीना से होगा। अब ये दुश्मनी रैसलमेनिया तक चलेगी। क्योंकि रॉयल रंबल जीतकर रैंडी ऑर्टन पहले ही रैसलमेनिया की एंट्री पा चुके है। ऐसे में सीना के लिए अब मुश्किल हो सकती है। 12 फरवरी को एलिमिनेशन चैंबर मैच भी होना है। इस मैच में ब्रे वायट भी होंगे। हो सकता है कि बीच में रैंडी ऑर्टन आकर कुछ कर सकते है। रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना इससे पहले कई बार साथ भी आ चुके है, और कई बार एक दूसरे के खिलाफ भी गए है। देखने वाली बात ये भी होगी की इनके बीच में ल्यूक हार्पर क्या अहम रोल निभाएंगे।