Wrestling Inc की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE फास्टलेन के बाद हुए रॉ की व्यूवरशिप में पिछले हफ्ते के मुकाबला इजाफा देखने को मिला है। इस हफ्ते रॉ को कुल 3.216 मिलियन व्यूवर्स ने देखा। फास्टलेन के बाद हुए रॉ के आखिरी सैगमेंट में अंडरटेकर आए थे। ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में आकर रोमन रेंस को चैलेंज कर रहे थे, तभी अंडरटेकर आ गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उसके बाद रिंग छोड़ दी और चले गए। अंडरटेकर रिंग में मौजूद थे कि तभी वहां रोमन रेंस भी आ गए। अंडरटेकर ने रोमन रेंस को चोकस्लैम दिया और रॉ का अंत हो गया। इस हफ्ते के रॉ के आंकड़ों के मुताबिक 3.216 मिलियन लोगों ने रॉ के एपिसोड को देखा था जबकि पिछले हफ्ते ये आंकड़ा 3.093 मिलियन रहा। ये आंकड़ा इस साल का दूसरा सबसे बेहतर आंकड़ा रहा था। सबसे ज्यादा दर्शकों ने रॉ के एपिसोड़ को रॉयल रम्बल के बाद देखा था। उसमें करीब 3.615 मिलियन व्यूवर्स ने शो देखा था। WWE रॉ की व्यूवरशिप के आंकड़े आप नीचे देख सकते हैं: पहला घंटा: 3.318 मिलियन व्यूवर्स (पिछले हफ्ते- 3.217 मिलिय व्यूवर्स) दूसरा घंटा: 3.380 मिलियन व्यूवर्स (पिछले हफ्ते- 3.233 मिलिय व्यूवर्स) तीसरा घंटा: 2.950 मिलियन व्यूवर्स (पिछले हफ्ते- 2.918 मिलिय व्यूवर्स) जैसा कि आप देख सकते हैं कि तीसरे घंटे व्यूवरशिप में काफी गिरावट देखने को मिली है। रैसलमेनिया में शुरु होने में 4 हफ्ते से भी कम समय रह गया है। ऐसे में WWE में रॉ की व्यूवरशिप में और इज़ाफा करने के लिए कुछ नया और बेहतर करना होगा। कंपनी के अधिकारियों को रैसलमेनिया सीज़न में व्यूवरशिप में इजाफा होने की पूरी उम्मीद होगी। इस हफ्ते के रॉ में गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर जैसे लैजेंड मौजूद थे। आने वाले हफ्तों में रैसलमेनिया मैचों के बिल्डअप के दौरान भी ये स्टार्स मौजूद रह सकते हैं। जिसकी वजह से व्यूवरशिप में इजाफा देखने को मिल सकता है। वहीं रैसलमेनिया में होने वाले रॉ के कुछ मैचों का एलान भी आगे देखने को मिलेगा।