रैसलमेनिया के लिए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच का एलान ऑफिशियली नहीं हुआ था लेकिन इस हफ्ते की रॉ में टैग मैच का एलान हो गया है। इस मैच में चैंपियन ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन की चुनौती आसान नहीं है क्योंकि ये किसी एक टीम से नहीं बल्कि दो टीमों के खिलाफ होने वाला है, यानी टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच।
रैसलमेनिया में गैलोज और एंडरसन के खिलाफ बिग कैस- एंजो और शेमस-सिजेरो का चैलेंज है जो रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच खेलेंगे। जब से गैलोज और एंडरसन से टैग टीम चैंपियनशिप को सिजेरो और शेमस से जीती है उसके बाद से कोई उन्हें हरा नहीं पाया। कई दफा एंजो और बिग से कोशिश की लेकिन नाकाम रहे जबकि शेमस और सिजेरो भी अपना टाइटल वापसी हालिस करने को बेताब है। शेमन और सिजेरो के चैलेंज के नाकाम होने के बाद कंपनी ने एंजो और बिग कैस को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए पुश दिया। फास्टलेन में इन दोनों टीमों का सामना भी हुआ लेकिन जीत के लिए बिग कैस और एंजो को खाली हाथ रहना पड़ा। लेकिन फिर भी एंजो और कैस मैच के लिए मांग करते रहे। जिसके बाद पूर्व टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो ने भी इस मैच के लिए दर्ख्वास्त की जिसके बाद इन दोनों को भी इस मैच में शामिल कर लिया। खैर, रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर ट्रिपल थ्रैट मैच होने वाला है। ऐसे में अभी के चैंपियन जब पूर्व चैंपियन और चैलेंजर के खिलाफ रिंग में होंगे तो फैंस को रोमांचक पल देखने को मिलेगा क्योंकि कई समय से रॉ की टैग टीन चैंपियनशिप का रोमांच फैंस काफी पंसद आ रहा है।