WWE Backlash में रैंडी ऑर्टन के नहीं आने की वजह सामने आई

समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हुए मैच के बाद से रैंडी ऑर्टन पहले जैसे नहीं रहे हैं। द वाइपर को सिर पर काफी गहरी चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें 10 टांके लगे थे। बैकलैश में रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच मैच होना था, लेकिन रैंडी ऑर्टन ने मैच से पहले ही अपना नाम वापिस ले लिया। इसका असली कारण सामने नहीं आया, लेकिन अटकलें लगाई जा सकती है कि उनके मैच में हिस्सा नहीं लेने की वजह से चोट है। WWE ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्ठि नहीं की है। प्रो रैसलिंग शीट की रिपोर्ट की मानी जाए तो रैंडी ऑर्टन को समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ सिर में लगी चोट की वजह से बैकलैश से नाम वापिस लिया। शुरुआती टेस्ट में वो लड़ने के लिए फिट पाए गए। लेकिन वो इम्पैक्ट टेस्ट को पास नहीं कर पाया, जिसकी वजह से रैंडी स्मैकडाउन लाइव के पहले पीपीवी में हिस्सा नहीं ले पाए। WWE सिर में लगी चोटों को लेकर काफी सावधान रहती है। सिर में लगी चोटों की वजह से WWE कई केसों का सामना कर रही है। ऐसा लग रहा है कि रैंडी ऑर्टन के मामले में WWE कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती। WWE ने इस छुपाने के लिए ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच बैक्सटेज एंगल जोड़ दिया। वायट ने लॉकर रूम एरिया में ऑर्टन की चोट पर वार किए। जब कैमरा स्टार्ट हुआ तो रैंडी ऑर्टन जमीन पर गिरे हुए थे। ऐसा लग रहा है कि WWE ने उनकी हालत में आगे कोई दिक्कत ना हो, इसको लेकर ऐसा किया। ब्रे वायट बाद में रैंडी ऑर्टन से मैच करने के लिए आए। रिंग अनाउंसर ने एलान किया कि रैंडी ऑर्टन चोट की वजह से मैच लड़ने नहीं आ पाएंगे। वायट ने उसके बाद रैफरी से 10 तक की गिनती गिनने के लिए कहा। 10 तक की गिनती के बाद ब्रे वायट को विजेता घोषित कर दिया गया। लेकिन WWE ने ब्रे वायट को केन के साथ नो होल्ड बार्ड मैच में डाल दिया। इस मैच के नतीजे से सभी हैरान रह गए। राले में हुए लाइव इवेंट के दौरान भी रैंडी ऑर्टन की जगह केन ही लड़े थे। हालांकि मैच के दौरान रैंडी आए। वाइपर ने ब्रे वायट को RKO दिया, उसके बाद केन ने उन्हें चोकस्लैम दिया और केन की जीत हुई।