रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर का ने बताया कि WWE ने क्यों डीन एम्ब्रोज़ और द मिज़ की दुश्मनी को खत्म कर दिया। मैल्टजर का मानना है कि दोनों स्टार्स रॉयल रम्बल और एलिमिनेशन चैंबर के मेन इवेंट का हिस्सा थे, इसी कारण दोनों के बीच बढ़ती हुई दुश्मनी को जल्दी खत्म कर दिया गया। 3 जनवरी को हुए स्मैकडाउन लाइव के दौरान डीन एम्ब्रोज़ ने मिज़ को हराया और चैंपियनशिप अपने नाम की। इन दोनों की दुश्मनी पहले स्टार्ट हो गई थी। स्मैकडाउन के दौरान द मिज़, रैने यंग को इंटरव्यू दे रहे थे, तभी उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ को लेकर कमेंट किया और रैने ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। जिसकी वजह से ये कहानी शुरु हुई। उसके बाद डीन एम्ब्रोज़ ने बदला लेने के लिए मिज़ पर अटैक किया। इन स्टोरीलाइन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था, तभी WWE ने स्टोरी को बंद कर दिया। डेव मैल्टजर का मानना है कि WWE फिर से इस एंगल को लेकर नहीं आएगी और कंपनी अब इस मूव को हाथ नहीं लगाएगी। फैंस और आलोचकों का मानना है कि WWE इस स्टोरीलाइन को रैसलमेनिया में भी यूज़ कर सकती है, लेकिन इस हो पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। WWE द्वारा एक अच्छी स्टोरीलाइन को बंद करना सही आइडिया नहीं है। दोनों ही स्टार्स ने रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा लिया और कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं किया। ऐसे में WWE के पास ऑप्शन था कि दोनों की दुश्मनों को आगे ले जाते और फैंस को कुछ नया अलग देखने को मिलता। एलिमिनेशन चैंबर खत्म होने के बाद कंपनी इस फाइट को दोबारा शुरु कर सकती है। लेकिन ऐसा होने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है।