केजसाइड सीटस की रिपोर्ट के अनुसार विंस मैकमैहन रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के मैच को मेन इवेंट चैंपियनशिप मैच बनाने के लिए फास्टलेन पीपीवी में गोलबर्ग, केविन ओवंस को हराकर यूनिवर्सल चैम्पियन बन सकते हैं। मिस्टर मैकमैहन इन दोनों के बीच होने वाले तीसरे मैच को सबसे बड़ा मैच बनाना चाहते है और इसी वजह से फास्टलेन में हमें गोल्डबर्ग जीतते हुए नजर आ सकते हैं। WWE ने गोल्डबर्ग को रिटायरमेंट से वापिस बुलाने में कामयाब हुए और पिछले साल वो सर्वाइवर सीरीज में लड़ते हुए भी नज़र आए। वो मैच इसलिए भी हुआ, क्योंकि पूरा WWE यूनिवर्स रैसलमेनिया 20 में हुए मैच के रीमैच की डिमांड कर रहे थे। फैंस को जो चाहिए था, उन्हें वो मिला भी और गोल्डबर्ग ने लैसनर को मात्र 86 सेकेंड में हरा दिया था और उसके बाद यह दोनों रॉयल रंबल मैच में आमने सामने आए, जहां एक बार फिर गोल्डबर्ग ने लैसनर को एलिमिनेट किया था। उसके बाद लैसनर और हेमन ने गोल्डबर्ग को एक आखिरी मैच के लिए चैलेंज किया था। 6 फरवरी को रॉ के एपिसोड में गोल्डबर्ग ने क्रिस जैरिको और ओवंस को बीच में रौकते हुए, सबसे पहले लैसनर और हेमन की चुनौती को स्वीकार कर लिया। उसके बाद उन्होंने केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फास्टलेन में मैच के लिए चुनौती दे दी। केजसाइड सीटस की रिपोर्ट के अनुसार ओवंस, गोल्डबर्ग के सामने टाइटल को ड्रॉप कर देंगे और फिर रैसलमेनिया 33 में उनके और लैसनर के बीच मैच देखने को मिल सकता है। विंस मैकमैहन इस मैच को निश्चित ही मेन इवेंट में कराना चाहेंगे। इस बात का फ़ैसला उसी पर निर्भर करेगा कि फास्टलेन में क्या होता है। अंत में यह सिर्फ अफवाहें है। अगर गोल्डबर्ग फास्टलेन में जीत जाते है, तो रैसलमेनिया में होने वाला मैच और भी खास हो जाएगा। लैसनर और गोल्डबर्ग की फिउड में चैंपियनशिप के लिए आने से कहानी और भी दिलचस्प बन जाएगी, आखिरकार रैसलमेनिया में होने वाला मैच इनकी फिउड का आखिरी मैच होगा। WWE ने अब तक इस फिउड को अच्छे से बिल्ड किया है और सबसे बड़े स्टेज में इन दोनों के बीच में चैंपियनशिप को लाने से चीजें और भी बढ़िया हो जाएंगी।