फास्टलेन में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन से हुआ था। इसके बाद से ये मैच काफी चर्चा में रहा है। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर उनकी स्ट्रीक तोड़ दी थी। और इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन बिना किसी वजह के साफ-साफ हार गए। उधर Wrestling Observer Newsletter के अनुसार, ये सब इसलिए किया गया था क्योंकि रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस का मुकाबला अंडरटेकर के साथ होना था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन को रोप के ऊपर से फैटल स्पलैश दिया, लेकिन इसके बाद रोमन ने ब्रॉन को एक स्पीयर मार दिया। जिसके बाद ब्रॉन हार गए थे। इस मैच से पहले कई फैंस ये सोच रहे थे कि इस मैच में स्ट्रोमैन रोमन रेंस को हरा देंगे। और ये लड़ाई रोस्टर में आगे चलती रहेगी। लेकिन रोमन रेंस ने जैसे ही ये मैच जीता इसके बाद ट्विटर और अन्य सोशल साइड्स पर फैंस ने अपनी निराशा जाहिर की। रिपोर्ट के अनुसार रैसलमेनिया में अंडरटेकर से मुकाबले को लेकर रोमन तैयार नहीं थे, लेेकिन रैसलमेनिया के बाद रोमन रेंस एक बार फिर लैसनर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ाई कर सकते है। वैसे रोमन रेंस और लैसनर का मुकबाला रैसलमेनिया 31 में हो चुका है। और रोमन ने यहां पर लैसनर को अच्छी टक्कर दी थी। यहीं वजह है कि रोमन रेंस ही एक ऐसे रैसलर है जो लैसनर को चुनौती दे सकते है। लेकिन अभी भी कुछ लोगों का मानना है कि कंपनी एक बार फिर ब्रॉन को रोमन रेंस से ऊपर लेकर आएगी। रिपोर्ट का भी ये ही मानन है कि, विंस मैकमैहन एक बार फिर कुछ ऐसा करेंगे की स्ट्रोमैन आगे चले जाए। और अगर अंडरटेकर और रोमन का मुकाबला रैसलमेनिया में होता है तो उसके बाद रोमन फिर स्ट्रोमैन के साथ लड़ाई कर सकते है। इसके अलावा कई फैंस का ये भी कहना है कि क्यों फास्टलेन के बाद हुए रॉ तक WWE ने रोमन और टेकर के मुकाबले का खुलासा किया। WON की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी और विंस मैकमैहन नहीं चाहते थे कि इस मैच में अंटरटेकर इंटरफेयर करें क्योंकि अगर ऐसा होता तो फिर बेली-शार्लेट और ओवंस-गोल्डबर्ग के मैच का ज्यादा महत्व नहीं रह पाता। अब रैसलमेनिया का सभी को इंतजार है। फास्टलेन में रोमन ने ब्रॉन को हरा दिया था। इसके बाद रॉ में इन दोनों के बीच की लड़ाई में अंडरटेकर आ गए थे, और उन्होंने रोमन को चोकस्लैम दिया था। स्ट्रोमैन की स्थिति थोड़ा अलग हो गई थी। सबसे बड़े इवेंट में इनके लिए एक बड़ा प्लान तैयार किया गया है। सभी ये ही अंदाजा लगा रहे है कि स्ट्रोमैन इस बड़े इवेंट में एक बार फिर नजर आए।