WWE फास्टलेन शुरु होने से पहले कई तरह की अटकले थी कि कर्ट एंगल से लेकर फिन बैलर, अंडरटेकर जैसे स्टार्स रिंग में लौट सकते हैं। सबसे बड़ी अफवाह थी कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और अंडरटेकर के मैच में दखल अंदाजी कर सकते हैं। रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टज़र ने कहा कि अंडरटेकर ने फास्टलेन के दौरान नहीं आने की वजह ये हो सकती है कि WWE शो के दौरान ज्यादा स्टार्स की दखल नहीं चाहती होगी। काफी सारे लोगों और जानकारों का मानना था कि फास्टलेन में अंडरटेकर दखल दे सकते हैं क्योंकि रॉयल रम्बल के दौरान रोमन रेंस ने अंडरटेकर को एलिमिनट कर दिया था। सभी को लग रहा था कि अंडरटेकर शो के दौरान आकर रोमन रेंस को मैच हरवा देंगे, जिसकी वजह से दोनों स्टार्स के बीच रैसलमेनिया में मैच की नींव पड़ सकती है। हालांकि WWE ने अंडरटेकर की वापसी को रॉ तक होल्ड करके रखा। मैल्टजर का मानना है कि अंडरटेकर को ना लाकर WWE ने अच्छा काम किया क्योंकि रॉ विमेंस चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के दौरान भी स्टार्स ने दखल दी थी। ऐसे में सभी मैचों में दखल से स्टोरी और शो पर गलत प्रभाव पड़ता। इस बारे में फिलहाल को जानकारी सामने नहीं आई है कि अंडरटेकर अगले हफ्ते रॉ में आएंगे या नहीं। लेकिन कल हुए रॉ के आखिरी सैगमेंट में चोकस्लैम मिलने के बाद रोमन अगले हफ्ते प्रोमो कर सकते हैं। रैसलमेनिया से पहले हुए WWE का आखिरी पीपीवी काफी एवरेज था। अब ऐसा लग रहा है कि रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच टक्कर होनी तय है। लेकिन सबसे बड़ा और अहम सवाल ये है कि क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस की दुश्मनी खत्म हो गई है? क्या फिर इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन का भी किसी तरह का रोल होगा? इन सभी बातों का पता रॉ के अगले हफ्तों में चल जाएगा।