रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के डेव मैल्टज़र का मानना है कि रैसलमेनिया में अंडरटेकर के खिलाफ होने वाले मैच के बाद रोमन रेंस कंपनी के सबसे बड़े हील बन जाएंगे, फिर चाहे WWE रोमन रेंस को हील बनाए या नहीं। Wrestling Observer Radio पर बोलते हुए डेव ने कहा, "अंडरटेकर और रोमन रेंस के रैसलमेनिया मैच के बाद रोमन रेंस शो के दौरान सबसे बड़े हील बन जाएंगे। मैल्टज़र का मानना है कि WWE ने प्लैन बनाया है कि रोमन रेंस आगे जाकर ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना करेंगे। यही कारण है कि WWE रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर से उनका सामना कराना चाहता है। शुरुआत में खबरें थी कि अंडरटेकर का सामना जॉन सीना के साथ होगा, लेकिन विंस मैकमैहन ने प्लैन में तब्दीली करते हुए रोमन रेंस और अंडरटेकर के मैच को फाइनल कर दिया। मैल्टज़र के मुताबिक, विंस मैकमैहन अंडरटेकर के रिटायर होने से पहले डैडमैन और रोमन रेंस का मैच देखना चाहते थे। इस मैच की शुरुआत रॉयल रम्बल के दौरान की गई थी, जब रोमन रेंस ने अंडरटेकर को एलिमिनेट किया था। काफी लोगों को लगा था कि डैडमैन फास्टलेन में हुए रोमन रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच में दखल देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
मैल्टज़र ने कहा, "रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर और रोमन रेंस के मैच का अंत मजेदार है। अगर WWE का आइडिया है कि आगे जाकर रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर का सामना करें और उन्हें हराएं। फिर अंडरटेकर के खिलाफ रोमन रेंस की हार नहीं होनी चाहिए। WWE के पास रोमन रेंस और अंडरटेकर के रैसलमेनिया मैच के बिल्डअप को लेकर 3 महीने का समय है। अफवाहों की मानें तो WWE फिलहाल रोमन रेंस को हील बनाने के मूड में नहीं है। देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों स्टार्स की दुश्मनी किस कदर आगे बढ़ती है। WWE के पास अभी सबसे अच्छा मौका है कि वो रोमन रेंस को हील बना दे।