रोमन रेन्स पर लगे चीटिंग के आरोप

रोमन रेन्स के लिए ये समय मिला-जुला चल रहा है, जहां एक तरफ उन्हे दुनिया का सबसे अच्छा रैसलर चुना गया वहीं दूसरी तरफ उनके खिलाफ एक अभियान चलता दिख रहा है। दरअसल रोमन रेन्स पर आरोप है की वो लड़ाई में बेईमानी करते हैं। उनके खिलाफ 2500 लोगों ने एक ऑनलाइन याचिका पर साइन भी कर दिए हैं। change.org पर इस याचिका पर हस्ताक्षर अभियान चल रहा है। किसी ने रोमन रेन्स और केविन ओवन्स की एक क्लिप का का सहारा लेकर ये बताने की कोशिश की है की रोमन रेन्स जो ड्रैस पहनते हैं वो उन्हे किसी भी प्रकार के दर्द से बचाती है। इस ऑनलाइन याचिका को शुरू करने वाले इंसान लिखा,"रोमन रेन्स एक बड़े वाले चीटर हैं, और मेरे पास इसका प्रूव भी है। वो जो ड्रैस पहनते हैं उससे कम दर्द या कभी-कभी कुछ पता ही नहीं चलता है।"

Cheating Reigns

इस वीडियो में साफ दिख रहा है की केविन ओवन्स रोमन को पीटने की कोशिश कर रहे हैं, पर रोमन पर इसका कोई असर नहीं हुआ, उल्टा केविन ओवन्स को ही हाथों में दर्द होना शुरू हो जाता है। अब देखते हैं की इस याचिका पर WWE का फैसला लेती है। वैसे इससे पहले भी कई प्रकार की याचिका चल चुकी हैं, और कई मुद्दों पर WWE ने एक्शन लिया है पर कई मुद्दों पर WWE शांत ही रही है।