मैं WWE की नई जनरेशन का लीडर हूं: रोमन रेंस

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ESPN के First Take में इंटरव्यू के लिए नजर आए। रॉयल रम्बल में अपने मैच से पहले रोमन रेंस ने कहा कि वो WWE की अगली जनरेशन की लीडर हैं। इसके अलावा रोमन रेंस ने एटिट्यूड एरा के बाद के ट्रांजिशन के बारे में भी अपनी बात रखी। रोमन रेंस 3 बार के WWE चैंपियन और रॉयल रम्बल विजेता रह चुके हैं। पिछले कुछ सालों में उन्हें मेन इवेंट स्टार के रूप में बुक किया गया है। रेंस WWE प्रोग्रामिंग का मेन फोकस रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि रोमन परसों होने वाले रॉयल रम्बल के दौरान यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत जाएंगे। WWE बदलाव के दौर से गुजर रही है। कंपनी में सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस, डीन एम्ब्रोज़, सिजेरो, शार्लेट, बैकी लिंच, साशा बैंक्स जैसे युवा और जोशीले रैसलर्स मौजूद हैं। रोमन रें ने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि मैं नई जनरेशन का लीडर हूं। आगे बढ़ते रहने का नाम ही जिंदगी है"। रोमन रेंस ने इस बात की ओर भी इशारा किया कि PG कंटेट काफी सारे फैंस की भलाई के लिए है। उन्होंने कहा कि एक फैमिली मैन होने के नाते वो खुद नहीं चाहेंगे कि उन्हें बच्चे कुछ गलत चीज देखें। रॉयल रम्बल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना केविन ओवंस के साथ होगा जोकि एक नो डिसक्वालीफिकेशन मैच होगा। मैच के दौरान क्रिस जैरिको हवा में एक शार्क केज में बंद होंगे, ताकि वो दखल ना दें पाएं।