Cagesideseats की रिपोर्ट के अनुसार रोमन रेंस कभी ना कभी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतेंगे, लेकिन वो यह कारनामा रॉयल रंबल में नहीं कर पाएंगे। अफवाहों को सच माने तो केविन ओवंस को पीपीवी में टाइटल को रिटेन करना चाहिए। रोमन रेंस हाल में रॉ में क्रिस जैरिको के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप हार गए थे। उससे पहले ही रॉयल रंबल में रेंस का मुक़ाबला केविन ओवंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच बुक कर दिया गया था। क्रिस जैरिको को मैच में दखल देने से रौकने के लिए रॉ के जनरल मैनेजर मिक फोली ने जैरिको को शार्क केज के अंदर बंद करने का फैसला लिया। रोमन रेंस अपने करियर में पहली बार WWE यूनिवर्सल चैम्पियन बनना चाहेंगे। पिछले कुछ समय से बुकिंग के कारण रेंस को फैंस का ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा, जितना उन्हें पहले मिला करता था। रोमन रेंस के करियर में रॉयल रंबल में एक अहम भूमिका निभाई है, लेकिन WWE अभी उन्हें चैम्पियन नहीं बनाने वाली। रेंस को चैम्पियन ना बनाने का एक कारण यह भी हो सकता है कि रैसलमेनिया में उनके और अंडरटेकर के बीच फिउड देखने को मिले। जैसा की हमने पहले बताया था कि जॉन सीना vs अंडरटेकर के मैच को फिलहाल के लिए रौक दिया गया है और अब डैडमैन vs बिग डॉग के बीच मैच देखने को मिले। दूसरी तरफ केविन ओवंस रंबल में टाइटल को डिफ़ेंड करकर रैसलमेनिया में वो अपने बेस्ट फ्रेंड क्रिस जैरिको या फिर अंडरटेकर के खिलाफ टाइटल को डिफ़ेंड कर सकते हैं। अगर यह अफवाह सही है, तो रेंस को ओवंस से हारना होगा, लेकिन हमें लगता कि ओवंस क्लीन तरीके से जीत पाएंगे। केविन ओवंस और रेंस कई बार आमने सामने आए है, लेकिन ओवंस अपने दोस्त क्रिस जैरिको की मदद से ही जीत दर्ज कर पाए हैं। जैरिको के मैच के दौरान सस्पेंड होने से, ओवंस के पास जीतने का चांस कम हैं, लेकिन वो यह कर सकते हैं। मास्टर ऑफ लिस्ट के हैड अपने दोस्त की मदद के लिए सब कुछ करना चाहेंगे। अगर रोमन रेंस हारते है, तो उन्हें रैसलमेनिया के लिए कोई दूसरा विरोधी ढूँढना होगा। रॉयल रंबल के बाद वो द अंडरटेकर, समाओ जो, फिन बैलर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ अच्छे मैच लड़ सकते हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स के पास टैलंट की कमी नहीं है और WWE को इस मैच की बुकिंग इस तरह करनी होगी कि दोनों सुपरस्टार्स के करियर को नुकसान ना हो।