रोमन रेंस ने हील किरदार पर किया खुलासा

Ankit

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने हाल ही में ESPN के चीप हीट पोडकास्ट में हील के किरदार को अपनाने पर अपनी राय दी साथ ही कहा कि आखिरी क्यों प्रो-रैसलिंग में शील्ड इतनी पसंदीदा थी और उसे फैंस क्यों पसंद करते थे। साल 2014 में शील्ड के टूटने के बाद से रोमन अकेले लंड़ रहे हैं और कंपनी के बेबीफेस के रुप में सामने आए है। हालांकि WWE यूनिवर्स से कहीं ना कहीं रोमन रेंस को वो सपोर्ट नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। शुरुआत में रोमन को फैंस ने काफी बू किया। फैंस के द्वार अच्छे रिएक्शन ना मिलने के बावजूद द बिग डॉग को 2016 प्रो-रैसलिंग इल्सट्रेड में मोस्ट हैटेड रैसलर ऑफ द ईयर का नाम दिया गया। जब रोमन से पूछा गया कि उनकी क्या राय है हील किरदार पर तो उन्होंने बताया कि अगर वो आने वाले वक्त में हील के रुप में दिखते है तो फैंस सिर्फ बू करेंगे वहीं फैंस उन्हें इस रुप में देखना पंसद नहीं करने वाले । हालांकि 3 बार के वर्ल्ड चैंपियन रोमन रेंस ने कहा कि अभी फैंस और क्राउड का मिक्स रिएक्शन आता है जिसे वो स्वीकार करते है। रोमन ने कहा- "अगर आने वाले वक्त में मैं हील के रुप में होता हूं तो मैं पूरी तरह से बैड गाय बन जाउंगा, और हर रैसलर से लड़ने को तैयार रहुंगा। वहीं फैंस चैंट करेंगे तो कुछ बू हर तरह का रिएक्शन मुझे मिलेगा। " वहीं शील्ड को रैंक करते हुए उन्होंने कहा कि प्रो-रैसलिंग में एक बेस्ट टीम थी। रेंस के मुताबिक वो बेस्ट 5 में हैं। रेंस ने कहा कि जो भी शील्ड के लिए सोचा गया वो सही था क्योंकि शील्ड में रहते हुए सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज अपनी पहचान नहीं बना पाए हालांकि उसके बाद उन्होंने ने खुुद को साबित किया। जब रोमन से पूछा गया कि क्या शील्ड के टूटने पर कोई पछतावा है क्योंकि काफी जल्दी इस टीम को तोड़ा गया तो उन्होंने इस बात पर कहा कि- "मुझे लगता है कि हम टॉप 5 पर है, हालांकि शील्ड में रहेेते हुए किसी भी सुपरस्टार को पहचान नहीं मिल पा रही थी, लेकिन शील्ड के टूटने के बाद हं तीनों को नाम मिला। इससे पहले डीन और सैथ के साधारण फैंस थे लेकिन अब उन्होंने अपनी शानदार पहचान बनाई है। " "कोई नहीं जानता था कि मैं कौन हूं, मेरी कोई प्रोफेशनल रैसलिंग में पहचान नहीं थी। जिसके बाद हम यहां आए और सभी ने नाम बनाए। हालांकि मुझे लगता है कि हम लोगों को जल्दी तोड़ दिया गया हम एक साथ और काम कर सकते थे।" रोमन रेंस हर हफ्ते रॉ में दस्तक देते है जिसके कराण फैंस का रिएक्शन भी उन्हें काफी अलग मिल रहा है , फैंस इस बार उन्हें ज्यादा चीयर कर रह है। वहीं अगर रोमन रेंस रॉयल रंबल में केविन ओवंस के खिलाफ चैंपियनशिप जीत जाते है तो उनके लिए चीजें और ज्यादा अलग हो जाएगी। खैर, इसमें कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस कंपनी के टॉम गाय में ये एक है, रोमन दिन पर दिन अपना नाम बड़ा कर रहे है और आने वाले टाइम में रोमन कंपनी के लिए और भी ज्यादा बड़ा नाम बनकर सामने आएंगे।