मेरे पिछले कुछ महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं: रोमन रेन्स

जो बात हम आपको काफी दिनों से बोल रहे थे वो नए यूएस चैम्पियन रोमन रेन्स ने एक इंटरव्यू में स्वीकार की। रोमन रेन्स के लिए आखरी कुछ महीने ज़्यादा अच्छे नहीं रहे हैं। मनी इन द बैंक में सैथ रॉलिन्स से हारने के बाद उन्हे लगातार मेन स्टोरी में जगह नहीं मिली, लेकिन अब वो रुसेव को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैम्पियन बन गए हैं, और उनका बुरा समय भी शायद निकल गया है। एक इंटरव्यू में माइकल कोल से बात करते हुए रोमन रेन्स ने अपने इसी समय के बारे में कहा,"यूएस चैम्पियन बनना एक बेहतरीन लम्हा है। मेरे पिछले कुछ महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। "मैंने इस दौरान रैसलमेनिया में चैंपियनशिप मैच भी जीता है, और इसी समय मैं कई मैच हारा हूँ, मुझे इस समय काफी सीखने का समय मिला है। अब मेरा एक ही लक्ष्य है और वो है यूएस टाइटल को ढंग से रीप्रेज़ेंट करना।" कोल ने कहा की पिछले कुछ महीनों में रेन्स के चेहरे पर एक फ्रस्ट्रेशन साफ दिखती है, इसका क्या कारण है? इस पर रेन्स ने कहा,"इस समय मेरा सही मार्गदर्शन नहीं हो रहा था। मुझे हमेशा लड़ना पसंद है, लेकिन टाइटल के साथ लड़ना एक अलग अनुभव है। "मैं हमेशा अपना सर नीचे करके ऊपर चलना पसंद करता हूँ। यूएस टाइटल जीतना भी कोई आसान बात नहीं है, कई लोग हैं जो इस टाइटल के लिए लड़ते हैं, लेकिन मुझे ये टाइटल मिला, इसकी मुझे खुशी है। "मुझे नहीं पता की रुसेव इस टाइटल को जीतना डिज़र्व करते थे या नहीं, पर मेरे हिसाब से वो इसका सम्मान तो बिल्कुल नहीं करते थे, अब ये टाइटल मेरे पास है और इसका हमेशा सम्मान होगा।"

youtube-cover