PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन रोमन रेंस को 2017 के ड्राफ्ट में रेड ब्रांड रॉ से ब्लू ब्रांड स्मैकडाउन में भेज दिया जा सकता है। रोमन रेंस को साल 2016 के ड्राफ्ट में रॉ में शामिल किया गया। हालांकि उसके बाद रोमन रेंस को वैलनेस पॉलिसी के दौरान कुछ समय के लिए सस्पेंड किया गया। लेकिन जैसे ही रोमन ने वापसी की उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। कहा जाता रहा है कि जब तक रोमन कंपनी में नहीं थे फैंस ने WWE को ज्यादा पसंद नहीं किया। रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टडर ने कहा है कि रैसलमेनिया 34 को लेकर कंपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच के लिए सोच रही है। अगर ऐसा होता है तो इसमें कोई शक नहीं कि जॉन सीना की जगह रोमन रेंस जल्द कंपनी के फेस बन जाएंगे। रैसलमेनिया 31 में रोमन रेंस का सामना ब्रॉक लैसनर से हुआ था , एक शानदार मैच में सैथ रॉलिंस ने अपने मनी इन द बैंक को कैश करवाया और टाइटल को जीत लिया जिसने रैसलमेनिया का यादगार पल बन दिया। खैर, माना जा रहा है कि कंपनी अब जॉन सीना की तुलना में अब रोमन रेंस को ज्यादा पुश देना का सोच चुकी है , जिससे फैंस के दिलों से रोमन का क्रेज ना निकले। WWE के लिए काफी अच्छा होगा कि स्मैकडाउन लाइव के टॉप ड्राफ्ट में वो रोमन रेंस जैसे रैसलर को रखने वाली है। लेकिन PWInsider के मुताबिक WWE में कभी भी प्लान बदल सकते है। इससे पहले ये कहा जा रहा था स्मैकडाउन के सुपरस्टार एजे स्टाइल्स रैसलमेनिया के बाद रॉ में जाने वाले है लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। स्मैकडाउन के पास देखा जाए तो बैबीफेस की कमी है ऐसे में अगर रोमन रेंस को ब्लू ब्रांड में भेजा जाता है तो वो कमी पूरी हो जाएगी, और शायद फैंस जो रोमन को बू कर रहे है वो भी कम हो जाए। सही माइनों में देखा जाए तो एजे स्टाइल्स ने अपने शानदार प्रदर्शन और स्किल्स से स्मैकडाउन को टॉप पर पहुंचाया है, फैंस भी स्टाइल्स को बैबीफेस के रुप में देखते है फिलहाल, रोमन रेंस का सामना रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर के खिलाफ होने वाला है। इस मैच के लिए फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कुछ फैंस का मानना है कि रोमन रेंस ग्रैंड स्टेज पर अंडरटेकर को मात दे देंगे और नया इतिहास रचेंगे। उम्मीद है कि ड्राफ्ट से पहले रेंस का रेड ब्रांड में एक और फिउड दिखाया जाएगा उसके बाद को स्मैकडाउन में कदम रखेंगे। खैर, रोमन रेंस अगर स्मैकडाउन में जाते है तो उन्हें ही फायदा होगा क्योंकि फैंस को भी रोमन के नए फिउड देखने को मिलेंगे, क्योंकि पिछले काफी समय से रोमन का फिउड पुराने सुपरस्टार्स के खिलाफ ही दिखाया जा रहा है जैसे , केविन ओवंस , क्रिस जैरिको और ब्रॉन स्ट्रोमैन। फैंस भी अब इन फिउड को देखन को पक गए है, जबकि स्मैकडाउन में रोमन के पास मौका होगा कि वो डीन से फिर लड़े या फिर सीना को चैलेंज कर सकते है, देखना होगा कि रैसलमेनिया के बाद WWE सुपरस्टार्स को लेकर क्या बदलाव करती है।