यूनिवर्सल चैंपियन केेविन ओवंस के लिए रॉयल रंबल से पहले बुरी खबर सामने आई है। जिसको सुनकर लगता है कि केविन ओवंस का वक्त अब खत्म होने वाला है। रॉयल रंबल में केविन ओवंस का सामना चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के खिलाफ होना है, इससे पहले कहा गया था कि इस मैच के लिए उनके दोस्त जैरिको को शार्क केज में बंद होना पड़ेगा, जबकि अब इस मैच को लेकर नई शर्त सामने आई जिसमें कहा गया है कि ये मैच अब नो डिसक्वालिफिकेशन मैच होगा। Per @RealMickFoley, the @WWE #UniversalTitle match at #RoyalRumble will also now be NO DISQUALIFICATION! #RAW @FightOwensFight pic.twitter.com/pNzYEVqurK — WWE (@WWE) January 24, 2017 रॉ के एपिसोड में क्रिस जैरिको और रोमन रेंस का मैच हुआ, जिसमें रोमन टाइटल जीतने के करीब थे ,लेकिन तभी यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस मैच में आगए और उन्होंने रोमन को मारना शुरु कर दिया। जैरिको और ओवंस ने रेंस पर अटैक किया लेकिन रेंस ने पलटवार करते हुए केविन को केज में बंद कर दिया। केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप ट्रिपल एच के कारण मिली थी। जब रॉ में फेटल फॉर मैच खेला जा रहा था तब ट्रिपल एच ने केविन की मदद की और उन्हें चैंपियन बनाया। केविन ओवंस पहले इंसान है जिन्होंने इतने लंबे वक्त तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब अपने पास रखा। इससे पहले कोई भी सुपरस्टार ये कारनामा नहीं कर पाया। पहले कयास लगाया जा रहा था कि रोमन रेंस दो टाइटल नहीं जीतने वाले, लेकिन यूएस चैंपियनशिप गंवाने के बाद, उम्मीद है कि रोमन रेंस रॉयल रंबल में केविन ओवंस को मात दे देंगे। वहीं जिस तरह से केविन के लिए नई शर्तें रखीं जा रही हैं उसे देखकर ऐसा ही लगा रहा हैं। केविन ओवंस ने अधिकतर चैंपियनिशप जैरिको की मदद से जीती है या बचाई है। लेकिन रॉयल रंबल में होने वाले मैच में जैरिको केज में बंद होंगे साथ ही ये मुकाबला नो डिसक्वालिफिकेशन मैच हो गया है। खैर, रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच रोमांचक होगा क्योंकि इस मैच में रोमन रेंस जबरदस्त दिखेेंगे लेकिन केविन अपने खिताब को बचाने के लिए क्या करते है ये देखना दिलचस्प होगा।