WrestlingInc के रुसेव को WWE से कुछ समय के लिए बाहर रहना पड़ेगा क्योंकि उनके कंधे की सर्जरी होने वाली है। रुसेव को फास्टलेन में बिग शो के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। कहा जा रहा है कि सर्जरी के कराण ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा और स्टोरीलाइन ऐसी रखी गई जिससे वो बाहर जा सके। रुसेव को पिछले एक साल से ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं हुई है, लेकिन यूएस चैंपियनशिप के लिए उन्हें कई बार मौके दिए शायद आने वाले वक्त में फिर से उन्हें मौका मिले। रुसेव का यूएस चैंपियनशिप का फिउड रोमन रेंस के साथ काफी बार दिखाया गया लेकिन फिर वो मिड कार्ड में ही रहे। हालांकि F4WOnline की रिपोर्ट मुताबित रुसेव को कुछ कारणों से रिंग से दूर रहना होगा लेकिन वजह साफ नहीं की गई थी। हालांकि रुसेव की तरफ से कोई बयान नहीं आया था लेकिन बिग शो ने फास्टलेन में जीत के फैंस को रुसेव की चोट के बारे में बताया था। " रुसेव के कंधे की सर्जरी होनी है, जिससे उनका करियर लंबा रहे। " रैसलमेनिया 33 के हालातों को देखते हुए लग रहा है कि रुसेव शायद वापसी कर लेंगे या फिर आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में दस्तक दे सकते हैं। काफी फैंस को लगता है कि वापसी के बाद वो मुकाम हालिस करे लेंगे जिसके लिए वो साल 2014 और 2015 में जाने जाते थे। उस दौरान रुसेव ने फैंस के दिलों में काफी नाम कमाया था। खैर ,अब चोट के कारण रुसेव को बाहर रहना होगा, लेकिन जबसे रुसेव ने कंपनी में कदम रखा है तभी से उन्हें आज तक टाइटल शॉट नहीं दिया गया है और हमेशा से हील के रुप में दिखे है। रुसेव कुछ समय से मिड कार्ड रैसलर बने हुए है। उम्मीद है कि जल्द वापसी करके वो अपने करियर को फिर से शानदार बनाएंगे।