WWE ने मुझे वापिस आने के लिए ऑफर दिया था: RVD

बजार्ड रैसलिंग पोडकास्ट के दौरान रॉब वैन डैम (RVD) ने कहा कि अक्टूबर 2015 में WWE ने उन्हें डडली बॉय्ज के साथ आने का ऑफर दिया था। लेकिन WWE द्वारा ऑफर किए गए पैसों से वो खुश नहीं थे और उन्हें ऑफर को मना कर दिया। RVD ने कहा, "वो समय मेरे लिए अच्छा नहीं था। मैं WWE द्वारा ऑफर किए गए पैसों से संतुष्ठ नहीं था। वही हमारे बीच आखिरी बार बात हुई थी"। आपको बता दें कि साल 2015 के आखिर में डडली बॉय्ज वायट फैमिली के साथ फाइट कर रहे थे। लेकिन डडली के पास रैसलर कम थे क्योंकि वायट फैमिली में 4 सदस्य थे और डडली सिर्फ 2 ही थे। इसी कारण की वजह से WWE ने 2 पुराने दिग्गजों को बुलाने के बारे में सोचा ताकि दोनों टीमों के बीच बैलेंस बना रहे। रॉब वैन डैम के मुताबिक WWE अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया था। रॉब वैन डैम द्वारा ऑफर ठुकाराने के बाद टॉमी ड्रीमर और रायनो ने डडली के साथ टीम बनाकर टीएलसी पीपीवी में 8 मैन टैग टीम मैच में वायट फैमिली का सामना किया था। रॉब वैन डैम ने 8 साल WWE से दूर रहने के बाद साल 2013 में वापसी की। पूर्व ECW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की वापसी कर सभी फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वो WWE में एक बार फिर अपनी खास जगह बनाएंगे। कंपनी में वापिस आने के बाद उन्होंने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस के लिए मैच लड़ा। इस मैच में रैंडी ऑर्टन की जीत हुई, लेकिन RVD ने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस को उम्मीद थी कि RVD WWE में ऊपर का मुकाम हासिल करेंगे। हालांकि सब कुछ उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ। 3 महीनों के दौरान उन्होंने कई मौके मिले, लेकिन वो भुनाने में कामयाब नहीं हो पाए। WWE द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद फैंस को लगा कि उन्होंने मौका गवा दिया है। WWE को उन्हें रोस्टर में और टाइम देना चाहिए या फिर WWE को उन्हें कंपनी में फिर से साइन करना चाहिए।