जॉन सीना की वजह से एक रैसलर की नौकरी खतरे में पड़ी: रॉयबैक

पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक ने अपने पॉडकास्ट “Conversations with the Big Guy” में जॉन सीना के बारे में कई मुद्दों पर बातचीत की।यहां पर रायबैक ने रीयल सीना के बारे में भी बताया। साथ भी ये भी बताया की कैसे सीना हमेशा एक अच्छे इंसान नहीं रहे। रायबैक ने कहा कि, कैसे और लोग अंत में बाहर चले जाते है और सीना अंदर आ जाते है। उनका कहना था कि, "मैंने आजतक जो भी कहा है वो सब सच है, और कुछ चीजें मेरी योजना के हिसाब से भी है। गलत बात कहना मेरे लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। मेरे पास कोई एजेंडा नहीं है। मैं रैसलिंग बिजनेस से प्यार करता हूं। जॉन सीना हमेशा कहते है कि वो WWE से प्यार करते है। लेकिन सीना वो ही करते है जो उनके लिए सही रहता है, और वक्त के हिसाब से वो ये सब दिखाते रहते है। इसी वजह से सभी लोग जानते है कि वो हमेशा WWE के अंदर रहते है" रॉयबैक ने अपने सभी पॉडकास्ट में जॉन सीना की जमकर खिंचाई की है। वो हमेशा कहते रहे है कि, जॉन सीना पहले ही दिन से मेरे लिए काफी बुरे रहे है। हमेशा वो बैकस्टेज में मेरी बुराई करते थ। जिस वजह से मेरा करियर ही खत्म हो गया। पिछले साल रॉयबैक ने WWE छोड़ दी थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने कहा कि, ये उनका निजी फैसला था। साथ ही उन्होंने कई बार विंस मैकमैहन पर भी अपनी बेइज्जती करने का आरोप लगाया।

Ad

ये भी पढ़े: WWE चेयरमैन विंस मैकमेहन ने हमेशा मुझसे झूठ बोला: रायबैक

रॉयबैक का मानना है कि, सीना से उन्हें हमेशा ही खतरा रहा, और इसके अलावा मुझे और कोई दिक्कत नहीं रही। उनका कहना था कि, "सीना का दिमाग रैसलिंग बिजनेस के लिए अच्छा नहीं है, जो कि फैंस के लिए अच्छा नही है। इसी वजह से मैं कहता हूं कि वो WWE के लिए एक जहर की तरह है। यहां एक आदमी था जो एक पिता भी था। जिसने उसे बनाने के लिए हमेशा साथ काम किया। लेकिन सीना पर्सनल कारण की वजह से करियर ही खत्म कर दिया। वो पिता हमेशा सीना को शुक्रिया कहना चाहता था क्योंकि वो उसके लिए एक भयभीत करने वाली समस्या थी। ये एक ऐसी कहानी है जिससे में हमेशा प्रेरित हुआ, जब मुझे सीना के बारे में पता चला तब सीना मेरी नजरों में गिर गए, और मैं हमेशा उनसे नफरत करने लगा"

ये भी पढ़े: जॉन सीना रैसलिंग के लिए ज़हर की तरह हैं: रायबैक

रॉयबैक WWE में एक शानदार रैसलर रहे है। फिलहाल वो अपनी लाइफ में काफी मस्त है। उनका कहना है कि, वो फिलहाल फैंस के साथ बातचीत करने का मजा उठा रहे है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications