रैसलिंग दिग्गज समाओ जो का WWE मेन रोस्टर में शानदार डैब्यू

जिस पल का इंतजार WWE यूनिवर्स को काफी समय से था, वो आखिरकार इस हफ्ते रॉ में देखने को मिली। रॉयल रंबल के बाद वाली पहली रॉ में हमें 2 बार NXT चैम्पियन रह चुके समाओ जो ने मेन रोस्टर में अपना डैब्यू किया और जिस तरह उन्होंने सैथ रॉलिंस के ऊपर हमला किया, उन्होंने अपने इरादे भी साफ कर दिए। मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में ट्रिपल एच ने वापसी की और उन्होंने सैथ रॉलिंस को बाहर बुलाया और जब रॉलिंस रिंग की तरफ आ रहे थे, तो समाओ जो ने उनके ऊपर हमला कर दिया। हमले के बाद ट्रिपल एच बैकस्टेज चले गए और समाओ जो ने रॉलिंस पर हमला जारी रखा और उन्हें बेजान रिंग में छोड़ दिया। आपको बता दें कि ट्रिपल एच ने अगस्त में रॉ के एपिसोड में रॉलिंस को पेडिग्री देकर केविन ओवंस को WWE यूनिवर्सल चैम्पियन बनाया था, जिसके बाद से रॉलिंस लगातार द गेम को रिंग में बुला रहे थे, लेकिन गेम ने उनके ऊपर ध्यान ही नहीं दिया। हालांकि रॉयल रंबल से पहले आखिरी रॉ में जब सैथ रॉलिंस रॉयल रंबल मैच में जगह बनाने के लिए सैमी जेन के साथ लड़ रहे थे, तो ट्रिपल एच के म्यूजिक बजने की वजह से रॉलिंस का ध्यान भटक गया और वो मैच हार गए। यह भी पढ़ें:WrestleMania में अंडरटेकर के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी उस हार के बाद रॉलिंस के लिए अपना गुस्सा कंट्रोल कर पाना मुश्किल था और इसी सिलसिले में उन्होंने सैन एंटोनियो में हुए NXT TakeOver को हाईजैक कर लिया और ट्रिपल एच को बाहर बुलाया, द गेम बाहर तो आए, लेकिन उन्होंने गार्ड्स को बुलाकर रॉलिंस को बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया। उस हादसे के बाद स्टेफनी मैकमैहन ने रॉलिंस को रॉयल रंबल से बैन कर दिया। आज मंडे नाइट रॉ में स्टेफनी और रॉलिंस के बीच हुए सैगमेंट्स में दोनों में तकरार देखने को मिली, जिसके बाद ट्रिपल एच ने कह दिया कि अब रॉलिंस को भुगतना पड़ेगा। निश्चित ही रॉलिंस को ट्रिपल एच तक पहुँचने के लिए पहले समाओ जो से भिड़ना होगा। समाओ जो की गिनती रैसलिंग बिजनेस के वेट्रन में होती हैं और उन्होंने TNA से लेकर NXT और दूसरे प्रोमोशन में काफी नाम कमाया हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE इस कहानी को किस तरह आगे बढ़ाती हैं और ट्रिपल एच vs सैथ रॉलिंस का मैच कब देखने को मिलेगा?

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications