इस हफ्ते ‘Eyes on the Game' को दिए गए इंटरव्यू में समाओ जो ने काफी चौंकाने वाले खुलासे किए है। समाओ जो ने खुलासा किया की वो फ्यूचर में रिंग में एक बार जॉन सीना के साथ लड़ना चाहते है। मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में ट्रिपल एच ने वापसी की और उन्होंने सैथ रॉलिंस को बाहर बुलाया और जब रॉलिंस रिंग की तरफ आ रहे थे, तो समाओ जो ने उनके ऊपर हमला कर दिया। हमले के बाद ट्रिपल एच बैकस्टेज चले गए और समाओ जो ने रॉलिंस पर हमला जारी रखा और उन्हें बेजान रिंग में छोड़ दिया। समाओ जो ने मेन रोस्टर में अपना डैब्यू किया और जिस तरह उन्होंने सैथ रॉलिंस के ऊपर हमला किया, उन्होंने अपने इरादे भी साफ कर दिए थे। समाओ जो का पहला मैच रोमन रेंस के साथ हुआ था। इस मैच के बीच में ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए थे। और समाओ जो की जीत हुई थी। इस हफ्ते रॉ में माइकल कोल के साथ समाओ जो का इंटरव्यू हुआ था। तब वहां पर समाओ जो ने सैमी जेन के बार में बहुत कुछ कहा था। वैसे समाओ जो और सीना ने कई इतिहास रचे है। 18 साल पहले ये दोनों साथ में अल्टीमेट प्रो रैसलिंग के लिए काम कर चुके है। वहां एक दूसरे से ये कई बार टकरा चुके है। हालांकि इन दोनों के बीच हमेशा अच्छे संबंध रहे है। लेकिन अब समाओ जो ने मेन रोस्टर में डैब्यू कर लिया है। और यहां पर उनके नए प्रतिद्वंदी की खोज चल रही है। इस समय टॉप पर सीना ही चल रहे है। 18 साल से ये दोनों कभी एक साथ रिंग में नहीं दिखे है। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे सीना के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि,' शुरूआत में जॉन सीना मेरे काफी अच्छे दोस्त थे, हम दोनों ने काफी इतिहास एक साथ रचे है। अब एक बार फिर रिंग में आकर जॉन सीना से मुकाबाल करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है"। जो जल्द ही मेन रोस्टर में कंपनी के टॉप रैसलर को निशाना बनाना चाहते है। उन्होंने आते ही रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सैमी जैन को अपना दुश्मन बना लिया है। और हो सकता है कि आने वाले टाइम में उनका मुकाबला इनके साथ हो। वैसे अगर देखा जाए तो फैंस भी चाहते है कि समाओ जो का मुकाबला एजे स्टाइल्स या सीना के साथ हो। जो का कहना था कि, सीना और मैं एक साथ बड़े हुए है। लेकिन हम जल्दी ही एक दूसरे के साथ आ गए। फिलहाल समाओ जो रॉ रोस्टर के पार्ट है तो जॉन सीना स्मैकडाउन लाइव के पार्ट है। फ्यूचर में ऐसा देखने को मिल सकता है कि इन दोनोे का आमना-सामना हो। अफवाहें ये भी सामने आई है कि, समाओ जो ने डैब्यू अभी इसलिए किया है क्योंकि रैसलमेनिया में उनका मुकाबला जॉन सीना से हो सकता है। लेकिन जो ने रॉ के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है तो ये कहना अभी मुश्किल है।