साशा बैंक्स का पिछला साल कुछ खास नहीं रहा उन्हें कई बार अपने करियर में उताड़-चढ़ाव देखने को मिले। साल 2016 की समरस्लैम और रोडब्लॉक में साशा का फिउड रॉ विंमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर के साथ हुआ। रोडब्लॉक में अपना विमेंस टाइटल हारने के बाद साशा बैंक्स को टाइटल की पिक्चर से बाहर कर दिया गया। ewrestlingnews.com के मुताबिक साशा अब हील के रुप में नजर आ सकती है। रोडब्लॉक में जब साशा ने अपना खिताब शार्लेट के खिलाफ हारा उसके बाद से कुछ समय तक साशा का फिउड नाया जैक्स के साथ दिखा। नाया जैक्स ने रॉयल रंबल के किक ऑफ मैच साशा बैंक्स पर जीत दर्ज की लेकिन फास्टलेन में हुए रीमैच में साशा ने बाजी अपने नाम की। हालांकि इन सबके बाद भी साशा बैंक्स खुद को टाइटल मैच का हिस्सा बना लेती है क्योंकि अधिकतर टाइटल मैच में वो दखल देती है। साशा ने रॉ के एपिसोड में बेली और शार्लेट के चैंपियशिप मैच में दखल दी जिसके कारण शार्लेट को अपना टाइटल गंवाना पड़ा , जिसके बाद टाइटल के लिए फास्टलेन में हुए रीमैच में भी साशा ने शार्लेट के खिलाफ दखल दी। उसके अगली रात ही साशा बैंक्स ने विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए रैसलमेनिया 33 में उनको भी शामिल करने की मांग की। जिसके बाद बैली और साशा का शर्त पर मैच रखा गया जिसे साशा ने बैली से जीत लिया और ग्रैंड स्टेज पर होने वाले विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए खुद को शामिल कर लिया। इस बार रॉ में साशा बैंक्स ने बैली को सलाह देते हुए कहा कि उन बातों पर वो ध्यान ना दे जो उन्हें चैंपियन नहीं मानते है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक साशा बैंक्स रैसलमेनिया 33 या फिर मंडे नाइट रॉ के बाद हील के किरदार में नजर आ सकती है। रैसलमेनिया से पहले रॉ के कुछ एपिसोड बाकी है उससे पहले प्लान में बदलाव भी हो सकते है। हालांकि साशा बैंक्स रैसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैली और शार्लेट के खिलाफ ट्रिपल थ्रैट मैच लड़ने वाली हैं।देखना रोमांचक होगा कि साशा उर्फ द बॉस किस तरह आने वाले समय में अपना रूप दिखाती है। हालांकि बैली और साशा NXT में एक दूसरे के खिलाफ लड़ चुके है ऐसे में रॉ की दोस्ती कब दुश्मनी में बदल जाएगी ये देखना जबरदस्त होगा।