रैसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मेल्ट्जर के मुताबिक 30 जनवरी को रॉ में सैथ रॉलिंस को जो चोट लगी थी, वो तो सच्ची थी, लेकिन उस चोट से उनका रैसलमेनिया में हिस्सा लेने में भी तकलीफ नहीं होने वाली थी। पिछले हफ्ते डॉक्टर की चिंता और रॉलिंस के निराश होने से इस फिउड में अलग ड्रामा आया। WWE ने इस कहानी को इसलिए चलाया, क्योंकि नवंबर 2015 में उनका वही घुटना चोटिल हो गया था। रॉलिंस, केन को टर्नबकल पर पावरबॉम्ब देने जाने वाले थे, लेकिन वहाँ उनका घुटना अटक गया और उसकी वजह से उन्हें कई समय तक बाहर रहना पड़ा। पिछले कुछ हफ्तों से WWE एक थीम पर काम कर रही है कि रॉलिंस WrestleMania में नज़र आएंगे या नहीं, हालांकि इसकी वजह से ट्रिपल एच और रॉलिंस की कहानी को अच्छा बिल्ड अप मिल रहा है। अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच अनआधिकारिक मैच का कांट्रैक्ट साइनिंग होगा। जो भी WWE कांट्रैक्ट साइनिंग देखते होंगे, वो जानते होंगे कि यह सब कभी भी शांति से खत्म नहीं होता। रॉलिंस अपने ऊपर हुए अटैक का बदला लेना चाहेंगे। हार्डकोर फैंस को इस बात का यकीन था कि रॉलिंस रैसलमेनिया में जरूर लड़ेंगे। हालांकि इस कहानी में चोट को डालने से कहानी में और भी ज्यादा ट्विस्ट आ जाएगा। अनआधिकारिक मैच रैसलमेनिया में शो को आसानी से टॉप पर ले जाएगा, यह एक अच्छा मैच होगा, जिसमें कोई भी लिमिटेशन नहीं होगी और साथ में रॉलिंस पिछले साल के रैसलमेनिया की भी भरपाई करना चाहेंगे।