मंडे नाइट रॉ में आज रॉयल रम्बल मैच में जगह बनाने के लिए सैमी जेन और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ। मैच में सैमी जेन ने जीत हासिल कर रॉयल रम्बल मैच में अपना स्थान पक्का कर लिया है। द आर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस पिछले साल रॉयल रम्बल मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे क्योंकि उन्हें नवंबर 2015 में लाइव इवेंट के दौरान चोट लग गई थी। रॉलिंस उस समय WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे, चोट की वजह से उन्हें टाइटल छोड़ना पड़ा था। चोट ठीक नहीं होने की स्थिति में वो रैसलमेनिया 32 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। रॉ के दौरान जनरल मैनेजर मिक फोली स्टैफनी मैकमैहन से फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान सैमी जेन ने आकर फोली को कहा कि उन्हें रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा बनने के लिए क्या करना होगा। स्टैफनी ने सैमी की बात सुन ली और आदेश दिया कि सैमी जेन को रम्बल मैच के लिए क्वालीफाई करने के लिए सैथ रॉलिंस को हराना होगा। यह भी पढ़ें-ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को बचकर रहने की चेतावनी दी मिक फोली ने उसके बाद लॉकर रूम में जाकर सैथ रॉलिंस को मैच के बारे में बताया और कहा कि अगर वो मैच हार गए तो रॉयल रम्बल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दोनों स्टार्स ने मैच में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सैथ रॉलिंस ने सैमी को एपरन पर पैडीग्री दी और पिन करने की कोशिश की लेकिन तभी ट्रिपल एच का एंट्रैंस म्यूजिक बजा। इस दखल का फायदा उठाते हुए सैमी ने सैथ को रोल कर जीत हासिल की और रम्बल मैच का टिकट कटाया। .@WWERollins faced @ILikeSamiZayn on #RAW, with his #RoyalRumble Match opportunity on the line. Then @TripleH's music played... pic.twitter.com/ux1Ur1zBHl — WWE (@WWE) January 24, 2017 सैथ रॉलिंस मैच के बाद गुस्सा करते हुए बैकस्टेज गए द गेम की तलाश करने लगे। तभी उन्हें मिक फोली से इस घटना के बारे में पूछा और फोली ने कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं जानते। पहले से ही अफवाहें सामने है कि रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हो सकता है। ऐसे में ट्रिपल एच द्वारा सैथ से रम्बल मैच का हिस्सा बनने का मौका गंवाना इस दुश्मनी को और आगे ले जाएगा।