WWE.com को दिए गए हाल ही में एक इंटरव्यू में सबसे बड़ी एथलीट बिग शो ने कई मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने रैसलमेनिया मे NBA लैजेंड शैक ओ नील पर एनकाउंटर के बारे में भी चर्चा की। उनका कहना ये भी था कि वो इस लड़ाई के लिए तैयारी तो कर ही रहे है लेकिन उन्हें भरोसा है कि उनके प्रतिद्वंदी इस बड़े इवेंट से अपना नाम वापस ले लेंगे। इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने कहा कि, "मेरे पास ना फुट पाउडर का व्यापार है, ना कार का व्यापार है, ना ही इंस्योरेंस का व्यापार है। मैं जानता हूं वो काफी व्यस्त है। लेकिन उन्होंने अगर रिंग में मेरे बिजनेस में कदम रखा ,तो ये इस साल का सबसे बड़ा इवेंट हो सकता है। मैं तो काफी सीरियस हूं। इस समय मुझे ये महसूस हो रहा है कि वो भिगी बिल्ली है। उन्होंने अपना मुंह बंद किया है। उनके सिर तक बात आ रही है लेकिन वो उसे पीछे कर दे रहे है। तो देखते है क्या होता है आगे"? पिछले साल रैसलमेनिया 32 में इन दोनों जाइट्स की देखने को मिली थी। जब शैक न आंद्र द जाइंट बेटल रॉयल में सरप्राइज एंट्री की थी। जिसमें सभी सुपरस्टार्स के रहते हुए दोनों की दुश्मनी देखी गई। इसके बाद ये अफवाहें सामने आ रही है कि इस साल रैसलमेनिया में इनके बीच कुछ ऐसा ही नजर आ सकता है। इसके बाद ESPY अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर बिग शो ने शैक को रैसलमेनिया 33 के लिए चैलेंज किया जिससे शैक ने स्वीकार किया।
वैसे टाइम टू टाइम बिग शो ने इस मैच को हाइप करने की कोशिश जरूर की है। हाल ही में इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो इस मैच के लिए काफी सीरियस है। उनको भरोसा है कि ये रैसलमेनिया उनके लिए सबसे अच्छी रहेगी। प्रो रैसलिंग में बिग शो ने 22 साल गुजार दिए है। और वो इस योग्य है कि उन्हें एक अच्छी विदाई मिले। ट्विटर पर बिग शो ने इस फाइट के बारे में बहुत कुछ कहा। लेकिन ओ नील ने कभी इसमें दिलचस्पी नहीं ली। इस बात को लेकर ये भी उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि बिग शो के साथ फाइट करने से वो घबरा रहे है। अब कुछ ही महीनों बाद रैसलमेनिया 33 होने वाला है। और इस बीच में कुछ भी हो सकता है।