इस हफ्ते की रॉ में अजीब नजारा देखने को मिला, जब रिंग में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को बुलाया लेकिन उनकी जगह मिस्टर रैसलमेनिया यानी शॉल माइकल्स ने कदम रखा। शॉन को देख कर सभी फैंस हैरान हो गए। शॉन और रोमन रेंस के बीच में रैलसमेनिया में रोमन और अंडरटेकर के मैच को लेकर बात चीत हुई। शॉन ने रेंस को कहा कि वो इस मैच के लिए उनके साथ है और उन्हें सलाह दी। लेकिन रोमन रेंस काफी गुस्से में दिखे। दरअसल, शॉन माइकल्स ने कहा कि अंडरटेकर काफी खतरनाक है,लेकिन रेंस ने शॉन को जवाब देते हुए कहा कि वो भूल रहे कि उनका करियर अंडरटेकर ने खत्म किया था मैं इस बार रैसलमेनिया में अंडरटेकर का करियर खत्म करने वाला हूं। इतना कुछ कह कर रोमन रेंस रिंग से चले गए। इस हफ्ते रोमन रेंस का मैच जिंदर महल के खिलाफ हुआ था जिसको रेंस ने जीत लिया उसके बाद ये पूरा मामला देखने को मिला।
दरअसल, अंडरटेकर ने पिछले हफ्ते रॉ में दस्तक दी थी , लेकिन वहां रोमन रेंस पहुंच गए थे। दोनों के बीच काफी बहस हुई। रोमन ने अंडरटेकर को इतना कह दिया कि ये उनका यार्ड है जिसके बाद द डैडमैन ने रोमन रेंस को चोकस्लेम मार दिया और वहां से चले गए। वहीं अब दोनों का मैच रैसलमेनिया के लिए ऑफिशियली एलान कर दिया गया है। इन दोनों की दुश्मनी रॉयल रंबल से शुरु हुई, जब रोमन रेंस ने अंडरटेकर को 30 मैन बैटल रॉयल से एलिमिनेट कर दिया था। एलिमिनेशन के बाद डैडमैन काफी देर तक रोमन रेंस को देखते रहे जिसके बाद से अंदाजा हो गया था कि इनका मैच संभव है लेकिन रॉ के एपिसोड में हुए ड्रामे के बाद ये तय लग रहा था। खैर, दोनों का रोमांचक मैच ग्रैंड स्टेज पर होने वाला है, जिसके लिए दोनों तैयारियां कर रहे है। देखा जाए तो अंडरटेकर का ये रैसलमेनिया में आखिरी मैच हो सकता है। वहीं अब रोमन रेंस साफ कर चुके हैं कि वो अंडरटेकर को रिटायर करने वाले है, वहीं डैडमैन एक बार ग्रैंड स्टेज पर हार चुके है और फिर से वो गलती नहीं करना चाहेंगे। ऐसे में रैसलमेनिया में अंडरटेकर और रोमन के मैच में जीत किसी की होती है ये देखना शानदार होगा।