WWE स्मैकडाउन: 6 सितम्बर 2016, 5 मुख्य बातें

068_SD_09062016ca_756--4d6a1b6c83ddd564c8439ed2019cf68b

इस हफ्ते का स्मैकडाउन नेब्रास्का के लिंकन में हुआ और अब ये अपने पहले खुद के पे-पर-व्यू बैकलैश की ओर बढ़ चुका है। इस हफ्ते एम्ब्रोज़ और स्टाइल्स का आमना-सामना हुआ, महिलाओं का एलिमिनेशन मैच हुआ और टैग टीम टूर्नामेंट हुआ। स्लेटर अभी भी अपने करार की खोज में हैं। ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच फिउद चल रहा है और मिज़ को टॉकिंग स्मैक में मिला मोमेंटम अभी भी बरकरार है। इस दो घन्टे के शो में बहुत कुछ हुआ और ये शो रॉ से ज्यादा अच्छा था। ब्रैंड के विभाजन ने सुपरस्टार्स को नई कहानियां दे दी है। ये रही इस हफ्ते के रॉ की 5 मुख्य बातें: 5: मिज़ द मनीमेकर मिज़ अच्छे परफॉर्मर हैं और वें अभी अपने करियर का सबसे अच्छा काम कर रहे हैं। टॉकिंग स्मैक का प्रोमो कमाल का था। शो के शुरू में वें बैकस्टेज शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन से मिले, जहाँ पर उन्होंने दोनों से पूछा की उनके ख़िताब को विमेंस चैंपियनशिप जितनी अहमियत क्यों नहीं दी जा रही? उन्होंने ये भी पूछा की 'लूज़र' ज़िगगलेर ख़िताब के लिए नंबर 1 कंटेंडर कैसे बन गया? इसपर ब्रायन ने उनसे ज़िगगलेर के खिलाफ लड़ने या फिर अपना ख़िताब उन्हें सौंपने के लिए कहा। इसके बाद मिज़ की म्यूजिक बजी और वें अपोलो क्रुज से मुकाबला करने रिंग में आएं। यहाँ पर हमें वो मिज़ दिखाई दिए, जिसमे वें दस साल से चोटिल नहीं हुए। वें मजाकिया थे और सभी का मनोरंजन कर रहे थे- मनीमेकर को छुपाना, ज़िगगलेर को थप्पड़ मारना और जब ज़िगगलेर ख़िताब लेकर रिंग में गये और उन्हें अंदर बुलाया तब उन्होंने अपनी पत्नी मर्यसे को रिंग में जाने के लिए कहा। "डरपोक मिज़" ये कमाल का था। 4: आखरी भिड़ंत 199_SD_09062016ca_1709--c18be251e431b3d93c7c6a95a7ebd332 ख़िताब को अपने कंधे पर लिये हुए, स्टाइल्स लड़ाई के मूड में दिखे, खासकर जो उनके साथ पिछले हफ्ते हुआ उसके बाद। पहले उन्होंने प्रोडक्शन वाले को उसका सिर फोड़ने की धमकी दी और उस पर दबाब बनाते हुए पिछले हफ्ते का क्लिप दिखाने के लिए कहा। ऐसा उन्होंने वहां मौजूद और 2-3 कर्मचारियों के साथ किया। वहीँ एम्ब्रोज़ अपने बाल बनवा रहे थे और कॉफी के इंतज़ार में थे। शो के आखरी सेगमेंट में चैंपियन और नंबर 1 कंटेंडर के बीच आमना-सामना दिखाया गया। शुरू में स्टाइल्स ने कहा कि वें सीना को हरा चुके हैं और उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए। वहीँ दूसरी ओर एम्ब्रोज़ ऐजे की तरह फेनोमिनल नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपना प्रोमो अच्छे से आगे बढ़ाया। पहले उन्होंने स्टाइल्स को अपनी बॉलिंग की पुरानी ट्रॉफी दी। फिर उन्होंने कहा कि वें सीना नहीं है और किसी को हराने के बाद वें इसकी हुंकार भरते नहीं घुमा करते। एम्ब्रोज़ के लिए स्टाइल्स की ज्यादा अहमियत नहीं है। इसके बाद स्टाइल्स ने एम्ब्रोज़ को लॉ ब्लो दिया और ट्रॉफी तोड़ दी और फिर ये ख़त्म हुआ। 3: बिल्कुल ग़ुस्सा usos6-1473224589-800 बैकस्टेज अमेरिकन अल्फा के साथ इंटरव्यू के दौरान द उसोज़ शांत दिखे, लेकिन अंदर ही अंदर उनमें कोई तनाव था। उन्होंने दर्शकों को याद दिलाया कि NXT से आने के बाद 9 जगहें थी लेकिन उन्हें अंडरडॉग बने रहना ठीक लगता है। ये तनाव स्पष्ट दिखाई दिया, क्योंकि घंटी बजने के कुछ ही सेकंड में उन्होंने अमेरिकन अल्फा पर हमला कर दिया। लेकिन जल्द ही वें मैच हार गए। इसके बाद वें उनसे हाथ मिलाने गए जहाँ पर वें हील बने। उन्होंने गेबल पर इतना हमला किया कि उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। अब उसोज़ डिवीज़न के नए हील हैं। दूसरी ख़बरों में स्लॉटर और रह्यनो ने भी क्वालीफाई कर लिया। स्लॉटर को जल्द ही करार मिल जाएगा। 2: गड़बड़ 093_SD_09062016sb_1462--e3f4f5ddf85e449946c6e9b236f062e1 शो की शुरुआत हुई जब डेनियल ब्रायन बैकलैश पर पहली महिला स्मैकडाउन चैंपियनशिप के एलिमिनेशन मैच के बारे में बात कर रहे थे। निक्की बेल्ला ये ख़िताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार हैं। बेल्ला की बात करें तो ब्रायन ने शो पर सबसे पहले बेकी लिंच को बुलाया। लिंच खुद भी चौंक गई। ब्रायन ने उनसे कहा कि ड्राफ्ट में वें पहली महिला चुनी गई थी और इसलिए उन्हें ही पहले बुलाया जाना चाहिए था। इसके अलावा नीले ब्रैंड में बेबीफेस बेकी के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया सबसे ज्यादा होती है। इस सेगमेंट में और छह महिलाओं की टैग टीम थी। महिलाओं के बीच केमिस्ट्री बनाने का ये तरीका था। नताल्या, लैस किकर से खफा है और बेल्ला को कार्मेल्ला से आगे बढ़ना चाहिए। नताल्या के प्रोमो के बाद ओपनिंग सेगमेंट में से दिलचस्पी हट गई। ब्लिस और कार्मेल्ला की एंट्री पर म्यूजिक नहीं बजी। ऐसा लगा की उनके बारे में किसी को दिलचस्पी नहीं थी। 1: कहानियां 20160830_sd_vid_bray--7debf132916b45bf72c78f20ddc64b45 कहानियां और अधिक कहानियां ही ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन का बैकलैश के पहले अलग-अलग सेगमेंट का हिस्सा था। लेकिन दोनों का सामना नहीं हुआ। वायट ने बताया कि कैसे एक समय पर ऑर्टन लेजेंडरी थे लेकिन वायट भगवान हैं। इसे उन्होंने मानव जाति के विकास से जोड़ा और कहा कि ऑर्टन अब पुरानी बात हैं। वहीँ ऑर्टन ने इसका जवाब बैकस्टेज इंटरव्यू से दिया, जहाँ पर उन्होंने एक खरगोश, सांप और हद से ज्यादा खुदपर विश्वास रखनेवाले आदमी की कहानी सुनाई। यहाँ पर हद से ज्यादा खुदपर विश्वास रखनेवाला आदमी ब्रे हैं और सांप ऑर्टन हैं। बैकलैश में दोनों की भिड़ंत कैसी होती है ये देखना पड़ेगा। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications