इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव के दौरान व्यूवरशिप में काफी इजाफा देखने को मिला। स्मैकडाउन की व्यूवरशिप में बढ़ोतरी का कारण स्मैकडाउन की WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए हुआ बैटल रॉयल था। बैटल रॉयल का कोई नतीजा नहीं निकला था, ल्यूक हार्पर और एजे स्टाइल्स दोनों एक साथ रिंग से बाहर गए थे। WWE स्मैकडाउन को पहली बार 1999 में ऑन एयर किया गया था। रॉ के बाद स्मैकडाउन WWE के सबसे ज्यादा चलने वाले वीकली शोज़ में से है। पहले स्मैकडाउन लाइव नहीं आता था, ब्रैंड स्पलिट के बाद से ही स्मैकडाउन लाइव आने लगा। WWE ब्रैंड स्पलिट होने के बाद रॉ और स्मैकडाउन में रेटिंग्स को लेकर वॉर शुरु हो गया। पिछले हफ्ते रॉ के साथ-साथ स्मैकडाउन की रेटिंग्स में इजाफा हुआ है। एलिमिनेशन चैंबर के बाद हुए स्मैकडाउन लाइव में जॉन सीना के साथ टाइटल रीमैच हुआ था। इस हफ्ते 10 मैन बैटल रॉयल देखने को मिला। हालांकि जॉन सीना बैटल रॉयल का हिस्सा थे, लेकिन द मिज़ ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। स्मैकडाउन लाइव की पिछले कुछ हफ्तों की रेटिंग्स: 7 फरवरी 2017: 2,627,000 व्यूवर्स 14 फरवरी 2017: 2,626,000 व्यूवर्स 21 फरवरी 2017: 2,792,000 इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की जिस तरह से एंडिंग हुई, उससे काफी सारे सवाल पीछे रह गए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह कि रैसलमेनिया के मेन इवेंट में ब्रे वायट का सामना किस सुपरस्टार के साथ होगा। एजे स्टाइल्स और ल्यूक हार्पर में से एक और स्टार रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जाएगा। अफवाहों की मानें तो एजे स्टाइल्स का सामना रैसलमेनिया 33 में शेन मैकमैहन के साथ हो सकता है। ऐसे में ल्यूक हार्पर के जीत के चांस लग रहे हैं, लेकिन WWE आखिर में क्या फैसला करे, इस बारे में कोई नहीं जानता। लेकिन स्मैकडाउन ने रोड टू रैसलमेनिया को इंटरस्टिंग बनाया दिया है। रैसलमेनिया के मेन इवेंट मैच में ब्रे वायट फैमिली के सदस्यों का एक दूसरे से सामना हो सकता है।