पीटर रोज़नबर्ग के पोडकास्ट Cheap Heat में WWE की चीफ ब्रैंड ऑफिसर और रॉ की कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहमन नज़र आईं। स्टैफनी मैकमैहन ने पोडकास्ट के दौरान काफी सारे मुद्दों को लेकर अपने बात रखी और कई सवालों का जवाब दिया। स्टैफनी मैकमैहन ने जॉन सीना के विलन बनने को लेकर भी बात की। प्रोफेशनल रैसलिंग के पोडकास्ट्स की दुनिया में पीटर रोज़नबर्ग का नाम काफी जाना माना है। पहले वो Wrestling With Rosenberg शो लेकर आते थे, जहां उन्होंने पूर्व WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन, शॉन माइकल्स, जैसी 'द बॉडी वैन्टूरा' और मिक फोली जैसे स्टार्स का इंटरव्यू लिया है। रोज़नबर्ग 2009 में हुए रिंग ऑफ ऑनर(ROH) के फाइनल बैटल पे-पर-व्यू में अनाउंसर की भूमिका भी निभा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने WWE नेटवर्क के शो 'ब्रिंग इट टू द टेबल' को भी होस्ट किया है। स्टैफनी मैकमैहन ने पीटर रोज़नबर्ग को बताया कि वो जॉन सीना को हील बनाना चाहती थीं। एक रैसलिंग फैन होने के नाते वो देखना चाहती थीं कि जॉन सीना हील बनकर किस तरह का काम करते हैं। स्टैफनी मैकमैहन मानती हैं कि जॉन सीना के हील बनने की वजह से सीना का करियर भी खराब हो सकता था। स्टैफनी मैकमैहन ने पीटर रोज़नबर्ग को कहा कि वो जॉन सीना को विलन बनाने की हिमायती थीं और इस बात को लेकर उन्होंने कंपनी के बड़े अधिकारियों से इस बारे में बात भी की थी। रॉ की कमिश्नर स्टैफनी ने कहा, "अब जॉन सीना को हील बनाने का कोई मतलब नहीं है। लेकिन कभी कुछ कह नहीं सकते क्योंकि WWE में कुछ भी हो सकता है। मुझे नहीं लगता कि हम जॉन सीना के हील बनने की बात को मिस करेंगे। स्टैफनी मैकमैहन के लिए रैसलमेनिया की वजह से काफी सारे काम है। कंपनी की चीफ ब्रैंड ऑफिसर होने के नाते वो रैसलमेनिया Axxess, हॉल ऑफ फेम सेरेमनी, NXT टेकओवर और रैसलमेनिया 33 में नजर आएंगी।