Pro Wrestling Magazine ने ट्वीटर प फोटो पोस्ट की है जिसमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन रॉ के बैकस्टेज द कल्ब के मेंबर के साथ फोटो खींचवा रहे है। जो इस सोमवार कैलिफोर्निया में हुई है।
ऑस्टिन ने अपने करियर के दौरान 19 चैंपियनशिप जीती हैं इसमें 6 WWF की चैंपियनशिप अपने नाम की। ऑस्टिन ने पे-पर-व्यू में भी हिस्सा लिया है जबकि तीन बार रैसलमेनिया में अहम भूमिका निभाई है। कई बार ऑस्टिन को घुटने में चोट आई जबकि गर्दन की चोट ने उन्हें 2003 में रिटायर होने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद वो रॉ में शेफील्ड के को-जनरल मैनेजर बन गए थे। 2009 में विंस मैकमैहन ने ऑस्टिन को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया । साल 2005 के बाद वो WWE के प्रोग्रामिंग का हिस्सा रहे हैं। रैसलमेनिया 32 में ऑस्टिन ने शॉन माइकल्स और मिके फोली के साथ शिरकत की थी। जैसे ही ट्वीट सामने आया फैंस का जोश बढ़ गया। काफी लोगों ने ये सोचा की द रॉक के साथ ऑस्टिन भी सबके सामने आने वाले है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ ये दोनों सुपरस्टार रैसलमेनिया 30 में एक साथ दिखे उसके बाद दोनों कभी नहीं एक साथ आए। हालांकि स्टॉन कोल्ड ने रिंग में शिरकत नहीं की जिससे फैंस को मायूसी हाथ लगी, जबकि द रॉक ने रॉ के ऑफ एयर होने के बाद रिंग में कदम रखा था और फैंस के बीत-चीत की। जिससे सभी दर्शक काफी खुश दिखे। ये बात शीशे की तरह साफ है कि अब हमें कभी भी ऑस्टिन का मैच देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन वो अपनी छाप WWE में हमेशा छोड़ते रहेंगे। वहीं खुद के पोडकास्ट के जरिए भी ऑस्टिन सभी के दिलों पर राज़ करते हैं। रैसलमेनिया से पहले टॉप स्टार्स ऑस्टिन और द रॉक को बुलाकर रॉ ने अपनी रैंटिग में तो सुधार कर लिया है साथ ही उम्मीद है कि ग्रैंड स्टेज से पहले कंपनी ऐसे कुछ स्टार्स को बुलाती रहेगी और फैंस को रोमांचक पल देती रहेगी। देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्टिन रैसलमेनिया 33 में शिरकत करेंगे या नहीं।