स्मैकडाउन लाइव में इस हफ्ते चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ जिसमें चैंपियन ब्रे वायट का सामना जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुआ। इस शानदार मैच में ब्रे वायट ने जीत हासिल की और अपने टाइटल को डिफेंड किया। इस मैच की हार से सबसे ज्यादा एजे स्टाइल्स को दुख पहुंचा है क्योंकि उन्होंने पहले ही वन ऑन वन चैंपियनशिप के लिए रीमैच मांगा था लेकिन उन्हें कंपनी ने कभी सिंगल लड़ने का मौका नहीं दिया। वहीं एक बार फिर स्टाइल्स ने गुहार लगाई है कि उन्हें चैंपियनशिप के लिए सिंगल मैच मिलना चाहिए। टॉकिंग स्मैक में स्टाइल्स ने अपनी सारी भड़ास जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन पर निकाली।
दरअसल, एजे स्टाइल्स को जॉन सीना ने रॉयल रंबल में चैंपियनशिप के रोमांचक मैच में मात दी थी और अपने नाम 16 वीं बार टाइटल किया। अपनी हार के बाद लगातार एजे स्टाइल्स ने ब्रायन और शेन मैकमैहन से खिताब के लिए रीमैच मांगा और कंपनी ने स्टाइल्स को रीमैच दिया। पहले एलिमिनेशन चैंबर में 5 सुपरस्टार के खिलाफ उसके बाद स्मैकडाउन में ट्रिपल थ्रैट मैच लेकिन कभी भी स्टाइल्स को वन ऑन वन मैच नहीं दिया गया जिससे वो खफा है। टॉकिंग स्मैक में भी स्टाइल्स ने ये साफ किया है कि ब्रायन और शेन ने उन्हें वादा किया था कि चैंपियनशिप के लिए सिंगल मैच दिया जाएगा लेकिन अभी तक स्टाइल्स को मौका नहीं मिला है। जबकि ब्रायन के मुताबिक शेन ने मैच का वादा किया, जो उन्होंने पूरा किया है। वहीं स्टाइल्स का कहना है कि अब जब रैंडी ऑर्टन रैसलमेनिया में ब्रे वायट के खिलाफ नहीं लड़ना चाहते तो उनकी जगह उन्हें ग्रैंड स्टेज पर ब्रे वायट के खिलाफ उतरा जाए। हालांकि इसका जवाब ब्रायन ने नहीं दिया जिसके कारण एजे स्टाइल्स बड़े ही गुस्से में टॉकिंग स्मैक छोड़कर वहा से चलते बने। खैर, वर्ल्ड चैंपियन ब्रे वायट के खिलाफ आने वाले वक्त में कौन लड़ता है ये तो कुछ एपिसोड के बाद तय हो जाएगा, लेकिन क्या स्टाइल्स को एक फिर चैंपियन बनने का मौका ब्रायन और शेन मैकमैहन देते है या नहीं ये देखना रोचक होगा।