इस साल फास्टलेन पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले केविन ओवंस और गोल्डबर्ग ने ट्विटर पर जंग जारी रखी है। गोल्डबर्ग ने अपने ट्वीट में लिखा कि ओवंस का चैम्पियन के तौर पर सफर खत्म होने वाला है और उन्होंने टाइटल को जीतने के लिए मिलवॉकी के लिए बोर्ड कर दिया है। Boarding the flight to Milwaukee. Clock's ticking @FightOwensFight — Bill Goldberg (@Goldberg) March 4, 2017 ओवंस ने उसके बाद दो ट्वीट के जरिए गोल्डबर्ग को जवाब दिया और कहा वो WCW लैजेंड से बिल्कुल भी नहीं डरते और उन्होंने यह भी कहा कि गोल्डबर्ग उनके साथ लड़ने के लिए फिट ही नहीं है। If this couldn't stop me from winning a Mario Kart 8 tournament against a 9-year-old child, do you honestly think @Goldberg has a chance?! pic.twitter.com/T8jxKA6yek — Kevin Owens (@FightOwensFight) March 4, 2017 So kewl!!! ?Are you pre-boarding with the people that need more time to get down the jet bridge? Be careful not to trip. See you tomorrow! ?https://t.co/88x6LNgyxO — Kevin Owens (@FightOwensFight) March 4, 2017 इन दोनों के बीच ट्विटर वॉर की शुरुआत इस साल रॉयल रंबल से पहले हुई थी, जब गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के लिए अपनी दिलचस्पी दिखाई। रॉयल रंबल मैच हारने के बाद उन्होंने क्रिस जैरिको और ओवंस से रॉ में आकर बात की और उसके बाद जैरिको ने ओवंस की तरफ से गोल्डबर्ग के चैलेंज को स्वीकार किया। सट्टा बाज़ार के अनुसार गोल्डबर्ग फास्टलेन में चैम्पियन बनेंगे, लेकिन UK की एक वेबसाइट के अनुसार इस मैच में ब्रॉक लैसनर दखल दे सकते है और यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उसका असर भी देखने को मिल सकता है। दोनों ही सुपरस्टार इस फिउड को मनोरंजक बनाने की पूरी कोशिश कर रहे है। गोल्डबर्ग और ओवंस के बीच आजतक कोई भी मैच नहीं हुआ और ना ही इन दोनों के बीच कोई फिसिकल लड़ाई देखने को मिली है। इसी वजह से इन दोनों ने अपनी फिउड को सोशल मीडिया में ही जारी रखा है और अपने पहले इन दोनों ने उसी जगह मैच को बिल्ड किया। इन दोनों के बीच चल रही ट्विटर वॉर फास्टलेन में खत्म हो जाएगी और पता चल जाएगा की कौन इस रविवार चैम्पियन बनकर निकलेगा।