पीपल्स चैंपियन द रॉक ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर सवाल-जवाब सेशन में नजर आए। इस दौरान द रॉक ने अपने समय के सबसे फेवरेट रैसलरों, फेवरेट हॉलीवुड स्टार्स समेत कई सारे मुद्दों पर बात की। द रॉक का यूट्यूब चैनल सैवन बक्स डिजीटल स्टूडियो के साथ मिलकर शुरु किया गया है। इस यूट्यूब चैनल के 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और चैनल पर हर गुरुवार और शुक्रवार को वीडियो डाली जाती है। द रॉक ने बताया कि उन्हें ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ काम करने में सबसे ज्यादा मज़ा आता था। रॉक के मुताबिक, ट्रिपल और स्टीव ऑस्टिन दोनों की बहुत प्रतिभावान रैसलर हैं और वो एटिट्यूड एरा के सबसे खास रैसलरों में से थे। रॉक ने कहा कि ट्रिपल एच और स्टोन कोल्ड उनके काफी अच्छे दोस्त थे और वो रैसलिंग बिजनेस में उनके काम को काफी सराहते हैं। अपने मजाकिया अंदाज़ के लिए फेमस द रॉक ने बताया कि जो भी मैच उन्होंने जीते सिर्फ वही रियल मैच थे, बाकि जो भी मैच उन्होंने हारे, वो सभी नकली मैच थे। रैसलिंग के अलावा द रॉक ने दूसरी बातों का भी जवाब दिया। उन्होंने हॉलीवुड स्टार्स केविन हार्ट और जूली एंड्रूज़ के साथ काम करने को लेकर अपने बात रखी और कहा कि उनका फेवरेट सह-कलाकार 'मैन इन द मिरर' है। ड्वेन द रॉक जॉनसन ने इस बात का भी जवाब दिया कि उन्हें कैसा लगेगा कि उनकी बेटी किसी लड़के को डेट कर रही है। रॉक ने कहा कि पहले उन्हें खुशी होगी और बाद में वो लड़के का गला पकड़कर उनकी जान ले लेंगे।
द रॉक ओरलैंडो में होने वाले रैसलमेनिया में जाने को लेकर अपनी इच्छा जता चुके हैं। हाल ही में एक ट्वीट के जरिए द रॉक ने बताया कि वो रैसलमेनिया में आने को लेकर बिजी शैड्यूल से टाइम निकालने की कोशिश में हैं। द रॉक पिछली 6 रैसलमेनिया में नजर आए हैं, उम्मीद है कि वो लगातार 7वीं रैसलमेनिया का भी हिस्सा होंगे।