आज हुए रॉ के एपिसोड में रैसलमेनिया के लिए कई मैचों का एलान हुआ। इसमें कई बड़े मैचों का नाम सामने आया। इस बीच टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर भी बड़ी घोषणा हुई। दरअसल रैसलमेनिया के लिए एंडरसन, गैलोज Vs एंजो, बिग कैस Vs शेमस, सिजेरो के बीच जद्दोजहद चल रही है। फास्टलेन में टैग टीम चैंपियनशिप जीतकर एंडरसन और गैलोज पहले ही रैसलमेनिया के लिए टिकट बुक करा चुके है। आज के रॉ में एंडरसन, गैलोज Vs एंजो, बिग कैस का टैग टीम मैच हुआ। लेकिन ये मैच पूरा नहीं हो पाया। क्योंकि इस मैच में शेमस और सिजेरो ने दखलअंदाजी कर दी। पहले मैच शुरू होने के बाद शेमस और सिजेरो आए, और वो रिंग साइड में खड़े रहे। लेकिन इस बीच एंजो रिंग के बाहर सिजेरो से टकरा गए। बस फिर क्या था सिजेरो और शेमस ने रिंग में जाकर चारों को पीटकर बाहर फेंक दिया। इसके बाद बैकस्टेज पर ड्रामा शुरू हो गया। बिग कैस, एंजो और शेमस, सिजेरो चारों मिक फोली के पास पहुंच गए। सभी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। इस बीच मिक फोली ने चारों को चुप कराने के लिए माइंड गेम खेल दिया। मिक फोली ने एलान किया कि अगले हफ्ते रॉ में बिग कैस, शेमस Vs शेमस, सिजेरो का मैच खेला जाएगा। और इस मैच का जो विजेता होगा वो रैसलमेनिया में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एंडरसन और गैलोज का सामना करेगा। "The two of you vs. the two of you...the winners go on to face @LukeGallowsWWE & @KarlAndersonWWE at @WrestleMania!" - @RealMickFoley#RAWpic.twitter.com/jgpa5XvEVc — WWE Universe (@WWEUniverse) March 7, 2017 वैसे फास्टलेन में गैलोज और एंडरसन ने टैग टीम चैंपियनशिप जीतकर पहले ही रैसलमेनिया के लिए टिकट पक्का कर लिया था। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते रॉ में इन दोनों टैग टीमों में से कौन सी टीम जीतकर रैसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए जाएगी।