रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर का मानना है कि अंडरटेकर अगले हफ्ते की रॉ के एपिसोड में शिरकत करेंगे। मेल्टजर ने पोस्डकास्ट में चर्चा करते हुए कहा कि कंपनी अगले हफ्ते रॉ में कुछ स्पेशल कर सकती है जो ब्रुक्रलिन, न्यू यार्क में होने वाली है। अगले हफ्ते के लिए कंपनी पहले ही एलान कर चुकी है कि फास्टलेन में हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस का रीमैच मंडे नाइट रॉ में होगा। फास्टलेन में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को मात दी थी लेकिन फिउड फिर भी चलता रहा। हालांकि पिछले हफ्ते रॉ में स्ट्रोमैन रिंग में आए और रोमन को बुला रहे थे लेकिव वो नहीं आए लेकिन अंडरटेकर ने वहां दस्तक दी।
फास्टलेन 2017 पीपीवी से पहले काफी फैंस को लग रहा था कि अंडरटेकर स्ट्रोमैन और रोमन के मैच में दखल देंगे और स्ट्रोमैन जीत दर्ज कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाालंकि फास्टलेन के बाद अगली रॉ में भी अंडरटेकर कदम नहीं रखा। कयास लगाया जा रहा है कि अगले हफ्ते अंडरटेकर, स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के मैच के बीच मे आएंगे। अगर अंडरटेकर की मदद से स्ट्रोमैन मैच जीतते है तो ये सही नहीं होगा। अब देखना होगा कि रैसलमेनिया से पहलें अंडरटेकर और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन कैसे लिखी जाती है, या फिर अंडरटेकर ग्रैंड स्टेज से पहले रोमन रेंस के हर मैच के बीच दखल देंगे और उन्हें हारने पर मजबूर कर देंगे। वहीं अब फैंस को रैसलमेनिया से पहले रॉ का बेसब्री से इंतजार है।