जब भी रॉ का एपिसोड होता है तो फैंस चाहते है कि एक बार गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना हो। इस बार हुए रॉ के एपिसोड में तो ऐसा नहीं हुआ। लेकिन रैसलमेनिया से पहले अगले हफ्ते होने वाले रॉ में एक बार फिर गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर आमने-सामने होंगे। इसके बाद इन दोनों का हाईवोल्टेज मैच रैसलमेनिया में होगा। रैसलमेनिया में इनके बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। NEXT WEEK: #TheBeast@BrockLesnar and #UniversalChampion@Goldberg will be face-to-face one final time before @WrestleMania! #RAWpic.twitter.com/RCcLLNYTeQ — WWE (@WWE) March 21, 2017 वैसे पिछले हफ्ते गोल्डबर्ग और लैसनर एक दूसरे के सामने आए थे। जहां पर लैसनर ने मौका पाते ही गोल्डबर्ग को एफ-5 मार दिया था। हो सकता है कि अगले एपिसोड में गोल्डबर्ग इसका बदला लेंगे। इन दोनों के मैच के लिए रैसलमेनिया का फैंस बड़े ही दिल से इंतजार कर रहे है। क्योंकि पिछले साल गोल्डबर्ग की वापसी के बाद से ही इनके बीच काफी तनाव देखने को मिला। रिंग में भी इनके आने से फैंस काफी खुश हो जाते थे। अभी तक इन दोनों के बीच में गोल्डबर्ग ही लैसनर पर भारी पड़े हैं। चाहे वो सर्वाइवर सीरीज हो या फिर रॉयल रंबल। इसके बाद गोल्डबर्ग ने फास्टलेन में केविन ओवंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। तब जाकर ब्रॉक लैसनर ने एक अंतिम बार रैसलमेनिया में फाइट के लिए गोल्डबर्ग को चुनौती दी। गोल्डबर्ग ने भी इस चुनौती की स्वीकार किया। वैसे अगले हफ्ते रॉ का एपिसोड रैसलमेनिया से पहले अंतिम रॉ होगी। यहां पर काफी कुछ इनके बीच देखने को मिल सकता है। जहां लैसनर हमेशा की तरह बदला लेने के मूड में उतरेंगे, वहीं गोल्डबर्ग भी लैसनर के एफ-5 का जवाब पक्का देंगे। रैसलमेनिया को भी अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। बड़ी ही बेसब्री से पूरा वर्ल्ड इन दोनों की फाइट का इंतजार कर रहा है।