NXT टेकओवर को प्रमोट करने के लिए हाल ही में ट्रिपल एच ने NBC स्पोर्ट्स में बात की। इस इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने कई मुद्दों पर बातचीत की। खासतौर पर उन्होंने WWE में फ्यूचर टैलेंट को ढूंढने की प्रक्रिया और उनके परर्फामेंस सेंटर के बारे में भी बताया। WWE सुपरस्टार्स के लिए परफॉमेंस सेंटर में डैवलपमेंट 12 जुलाई 2013 से चल रहा है। ये ज्यादातर NXT सुपरस्टार के लिए होता है, यहां पर रैसलर्स को ट्रेंड किया जाता है। जिसके बाद उन्हें फिर मेन रोस्टर में लाया जाता है। फ्लोरिडा में फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग एक जगह है, NXT में आऩे से पहले रैसलर्स का इसी जगह पर डैवलपमेंट किया जाता है। पिछले कुछ सालों से WWE अपना ग्लोबल विस्तार करने में लगा हुआ है। नए टैलेंट को लाने के लिए लगभग पूरे विश्व में ये लोग काम कर रहे है। हाल ही में चाइना में WWE ने अपनी मार्केट खोली है। जहां कई नई टैलेंट को इन्होंने साइन किया है। और यहां पर चीजें सही भी जा रही है। WWE में ऩए टैलेंट को तलाशने के बारे में ट्रिपल एच ने कहा कि," देखिए कई और फैक्टर भी इस चीज के लिए हो सकते है। लेकिन मुझे ऐसा नहीं चाहिए की कोई कहे अरे देखो ये कितना अच्छा दिखता है। इसका शरीर बहुत अच्छा है। लेकिन मैं इन चीजों के बारे में नहीं सोचता हूं। मैं हमेशा उनके बारे में सोचता हूं जो उत्सुक हो, जिसे हार्ड वर्क करने में मजा आता हो, इसके अलावा लीडरशिप क्वालिटी हो। मैं इन्हीं चीजों के बारे सोचकर इनकी खोज करता हूं"। ट्रिपल एच ने कैंप में लिमिट फ्यूचर सुपरस्टार के बारे में बताया कि," जब कोई कैंप में जाता है तो वो उसे देखते है और चले जाते है। हम लोग इन्हें फिर कूड़े में डाल देते है क्योंकि हमने इनके पीछे काफी मेहनत की होती है। मैं यहां पर इन लोगों को उस चीज में काम करने के लिए कहता हूं जिसकी जरूरत उन्हें सच में होती है। कुछ के ऊपर हम लोगों की मेहनत काम कर जाती है लेकिन कुछ लोगों के ऊपर नहीं करती है। क्योंकि अंत में हमने अपना बिजनेस भी देखना होता है"। फिलहाल ट्रिपल एच ने पूरे विश्व में नए टैलेंट को ढूंढने का सिलसिला जारी रखा है।