पिछले हफ्ते रॉ में जब ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस एक आमने सामने आए थे, उस समय रॉलिंस ने द गेम का जवाब देते हुए इस बात का एलान किया था कि वो रैसलमेनिया में आकर ट्रिपल एच का सामना करेंगे। इस हफ्ते रॉ में रॉलिंस की रिहैब की वीडियो दिखाई, जो इस समय बर्मिंघम में स्पेशलिस्ट डॉक्टर के अंडर रिहैब कर रहे हैं। वो रैसलमेनिया में हिस्सा लेने के लिए इतने उत्सुक है कि जल्दी फिट होने के लिए वो दिन में तीन-2 बार ट्रेनिंग करते हैं। उनके डॉक्टर केविन विल्क के अनुसार, " सैथ दिन में तीन बार ट्रेनिंग करते हैं, वो सुबह, दोपहर और शाम को आकर एक्सरसाइज करते है, ताकि वो जल्द ही रिंग के अंदर वापसी कर सके। अभी उनकी हालत को देखते हुए उनका फिट होना मुश्किल लगता है, लेकिन वो दिन में 7 घंटे ट्रेनिंग करते हैं।"
हालांकि ट्रिपल एच ने रॉलिंस को चेताया और उन्हें खत्म करने की बात की। गेम ने कहा, "रॉलिंस इस समय सबसे अच्छे डॉक्टर के अंडर है, लेकिन इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ताल। क्योंकि मैं रॉलिंस की वो हालत करूंगा की वो उसे जिंदगी भर तक याद रखेंगे।"
आपको बता दें कि रॉयल रंबल के बाद वाली रॉ में समाओ जो ने डैब्यू करते हुए रॉलिंस के ऊपर हमला किया था, उसके बाद रॉलिंस अपना घुटना एक बार फिर चोटिल करा बैठे थे। उसके बाद से इस बात पर सवाल खड़े होने लगे थे कि मेनिया में गेम और रॉलिंस का मैच होगा या नहीं। हालांकि जिस तरह से रॉलिंस ट्रेनिंग कर रहे है, उसे देखते हुए इस मैच की उम्मीद काफी बढ़ गई है। जो भी हो फैंस निश्चित ही साल के सबसे बड़े मेगा इवेंट में इन दो सुपरस्टार्स का मैच जरूर हो।