WWE अगर किसी पर मेहरबान होता है तो वो सुपरस्टार बनकर सामने आता है, लेकिन अगर ट्रिपल एच किसी पर अपना हाथ रख देते है तो वो चैंपियन बन कर दुनिया के सामने आता है। अब लग रहा है की रॉ में डेब्यू करने वाले समाओ जो किसी भी पल बड़ा नाम या खिताब हासिल कर सकते है, क्योंकि ट्रिपल एच ने उनके प्रदर्शन की तारीफ की है। समाओ जो का मंडे नाइट रॉ में डेब्यू मैच रोमन रेंस के खिलाफ हुआ। जिसे समाओ जो ने जीत लिया। इस जीत से ट्रिपल एच काफी खुश दिखे। ट्रिपल एच ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी-
समाओ जो जब कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे थे तब, रोमन रेंस ने एंट्री की थी जिसके बाद दोनों का मैच मंडे नाइट रॉ के मेन इवेंट में रखा गया। इस मैच में समाओ ने बेहतरी प्रदर्शन किया लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन के कारण उन्हें इस मैच में जीत मिली। कुल मिलकार इस पूर्व TNA और NXT सुपरस्टार का आगाज रॉ में रोमांचक हुआ।
इससे पहले पिछले हफ्ते की रॉ में ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिस को समाओ जो के हाथों पिटवाया था और सभी को एलान किया था कि ये सुपरस्टार अब बड़े मंच के लिए तैयार हो गया है। जिस मंच की जरुरत समाओ जो को अपने 18 साल के करियर में थी वो ग्रैंड मंच ट्रिपल एच ने इस सुपरस्टार को दिया। जब समाओ ने सैथ पर अटैक किया था तो उनके इरादें भी साफ दिख रहे थे कि कितनी बेसब्री से वो अपन डेब्यू करना चाहते है। हालांकि समाओ के हमाले से सैथ चोटिल हो गए है और 8 हफ्तों के लिए रिंग से दूर।
इससे पहले WWE में देखा गया है कि ट्रिपल एच ने जिस पर अपना हाथ रखा है उस सुपरस्टार को काफी नाम हासिल हुआ है, कुछ समय पहले की बात की जाए तो सैथ रॉलिंस को ट्रिपल एच ने शील्ड से बाहर निकाला और WWE चैंपियन बनाया लेकिन जब दिल भर गया तो केविन ओवंस को ट्रिपल एच ने यूनिवर्सल चैंपियन बनाया। फिलहाल समाओ जो पर ट्रिपल एच काफी काम कर रहे है और डेब्यू मैच के बाद उनके ट्वीट से कुछ-कुछ साफ हो रहा है कि समाओ जो का फ्यूचर कितना अच्छा होने वाला है।