लंबे समय के बाद आखिरकार ट्रिपल एच की रिंग में वापसी करने की तारीख का एलान हो गया है। ewrestlingews.com की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रिपल एच 10 मार्च को बफैलो और 11 मार्च को टोरंटो में होने वाले लाइव इवेंट का हिस्सा होंगे। बफैलो के 'की बैंक सैंटर' ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी।
आखिरी बार ट्रिपल एच WWE रिंग में रैसलमेनिया 32 के दौरान रोमन रेंस के खिलाफ लड़ते हुए नजर आए थे। रोमन रेंस के हाथों टाइटल गंवाने के बाद ट्रिपल एच ने पिछले साल अगस्त में रॉ में हो रहे फैटल 4 वे मैच में दखल देकर केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैंपियन बनवाया था। इस मैच का हिस्सा केविन ओवंस, सैथ रॉलिंस, बिग कैस और रोमन रेंस थे। सैथ रॉलिंस ने कई बार ट्रिपल एच को लड़ने की चेतावनी दी लेकिन द गेम रिंग से दूर ही रहे। बफैलो और टोरंटो में होने वाले लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस दिखेंगे, इस बारें फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। यह भी पढ़ें:5 सुपरस्टार जो ट्रिपल एच के ‘न्यू एवोल्यूशन’ के सदस्य बन सकते है अथॉरिटी का एक खास हिस्सा होने के बावजूद भी ट्रिपल एच पिछले 1 साल से रॉ से गायब हैं। वो ज्यादातर मौकों पर सिर्फ NXT, क्रूजरवेट क्लासिक और UK चैंपियनशिप टूर्नामेंट के दौरान ही देखे गए थे। रॉयल रम्बल के बाद रॉ में ट्रिपल एच रिंग में नजर आए थे। ऐसा लग रहा था कि वो सैथ रॉलिंस का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन तभी ट्रिपल एच ने समोआ जो का डैब्यू करवाकर सैथ की खूब पिटाई करवाई। ट्रिपल एच अकेले नहीं हैं, जो मार्च में लाइव इवेंट के दौरान वापसी करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि फिन बैलर में टोरंटो में होने वाले लाइव इवेंट के दौरान वापसी करेंगे। जब रॉयल रम्बल के बाद ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस आमने सामने आए थे, तभी फैंस को उम्मीद थी कि वो दोनों के बीच टक्कर होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, फैंस इस मैच को जल्द से जल्द देखना चाहते हैं।