एक्जीक्यूटिव रोल के साथ-साथ रिंग में परफॉर्म करना बहुत मुश्किल: ट्रिपल एच

CraveOnline को हाल ही में WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच ने अपना इंटरव्यू दिया। ट्रिपल एच ने यहां पर पिछले साल रॉयल रंबल में हुई जीत के बारे में बातचीत की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया की, एक्सक्यूटिव रोल के साथ ही रिंग में परफॉर्म करना उनके लिए कितना मुश्किल रहता है।

WWE में पिछले साल पहली बार रॉयल रंबल में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। ट्रिपल एच ने 30वें नंबर पर रिंग में एंट्री की थी। इसके बाद उऩ्होंने डीन एंब्रोज को एलिमिनेट कर खिताब जीता था। 2002 के बाद ट्रिपल एच की रॉयल रंबल में ये दूसरी जीत थी। उधर रैसलमेनिया 32 में उनका मुकाबला रोमन रेंस से हुआ था। जिसमें ट्रिपल एच की हार हुई थी। पिछले साल रॉयल रंबल के बारे में बातचीत करते हुए ट्रिपल एच ने कहा कि, "मेरे साथ इंजरी की बहुत बड़ी दिक्कत थी। मेरे ऊपर बहुत दवाब था। शारीरिक रूप से भी मुझे अपने आप को फिट रहना था। क्योंकि मुझे परफॉर्म करने के लिए काफी प्रयास करनी थी। सामने अगर रोमन रेंस जैसे अगर एथलीट हो तो आपको कई बार सोचना होता है, और इसके बाद मुझे लगातार जिम करना पड़ता है। लोगों को भी मुझ पर कुछ ज्यादा ही उम्मीदें थी"। वहीं काम को हैंडल करने में आने वाली प्रॉब्लम के बारे में उऩका कहना था कि," मुझे तब हार्ड वर्क करने में कोई दिक्कत नहीं होती है, जब फैंस के आगे हम कोई काम करते है। फैंस के सामने परफॉर्म करने में आपकी एक अलग पहचान बन जाता है। हालांकि काम का बहुत ज्यादा भार होता है, जिस वजह से वो रिंग में फैंस के साथ खुशी नहीं बना पाते है"। पिछले साल रैसलमेनिया के अनुभव के बारे में उनका कहना था कि, "मुझे हमेशा अपने ऊपर भरोसा रहता है, इसी वजह से मैं ज्यादा आगे नहीं जा सकता है। वक्त के हिसाब से चलना सबसे अच्छा रहता है। मैंने पिछले साल रैसलमेनिया में काफी मजा किया। जब कंपनी ने मुझसे कहा कि आपको 10,000 लोगों के सामने जाकर परफॉर्म करना है, तो मना करना बहुत मुश्किल था। क्योंकि हमें पता है कि हम कौन है। लेकिन उस वक्त सिर्फ आपको अपने काम में भरोसा रहता है"। इस साल रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच का सामना सैथ रॉलिंस से होगा। लेकिन फैंस चाहते है कि इससे पहले वो रॉयल में शिरकत करें।