फास्टलेन में बेली ने साशा बैंक्स की मदद से शार्लेट को हरा कर विमेंस चैंपियनशिप का टाइटल डिफेंड किया । जिसके बाद साफ हुआ था कि बेली बतौर विमेंस चैंपियन रैसलमेनिया में एंट्री करेगी। लेकिन इस हफ्ते की रॉ में बेली पर बवाल हो गया, यानी अब रैसलमेनिया में बेली को अपनी चैंपियनशिप के लिए एक नहीं बल्कि दो सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ना होगा यानी टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच। दरअसल, रॉ के एपिसोड में शार्लेट ने मिक फोली से फास्टलेन की हार के लिए रीमैच मांगा , लेकिन तभी वहां साशा बैंक्स भी पहुंच गई। मिक फोली के सामने बेली, साशा, शार्लेट तीनों ही थी कि स्टेफनी ने भी रिंग में कदम रख दिया और कहा कि रीमैच मिलना चाहिए लेकिन उसके लिए थोड़े ट्विस्ट होने चाहिए। स्टेफनी ने एक शर्त रखी जिसमें कहा गया कि अगर रॉ के एपिसोड में बेली ,साशा बैंक्स के खिलाफ जीत जाती है तो रैसलमेनिया में उनका सामना टाइटल के लिए शार्लेट के खिलाफ होगा, अगर साशा बैंक्स जीत जाती है तो ग्रैंड स्टेज पर टाइटल के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। इस शर्त को स्वीकार करते हुए साशा और बेली का मैच शुरु हुआ हालांकि सबमिशन के जरिए साशा ने मैच जीत लिया और ट्रिपल थ्रैट मैच का हिस्सा खुद को बना लिया। मैच के वक्त शार्लेट ने साशा बैंक्स को हराने की कोशिश की जिससे वो ग्रैंड स्टेज पर बेली के खिलाफ सिंगल मैच लड़ सके लेकिन शार्लेट की किसी चाल को भी बैंक्स ने कामयाब नहीं होने दिया और मैच को जीत लिया।
रैसलमेनिया 33 में रॉ की विमेंस चैंपियनशिप के लिए अब ट्रिपल थ्रैट मैच होना है, जिसमें बेली के सामने शार्लेट और साशा बैंक्स की चुनौती होगी, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या फैंस को ग्रैंड स्टेज पर नई विमेंस चैंपियन मिलती है या फिर कुछ बड़ा उलटफेर देखने को मिलता है।