मंडे नाइट रॉ के अंत में अंडरटेकर ने आचानक से दस्तक दी। डेडमैन की ये रॉयल रंबल में रोमन रेंस द्वारा एलिमिनेट होने के बाद फैंस के सामने पहली झलक थी जिसको रॉ में काफी पसंद किया। अंडरटेकर ने अपने सैगमेंट को रोमन रेंस को चोकस्लेम मार कर खत्म किया । साल 2017 की रॉयल रंबल में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को 30 मैन बेटल रॉयल से एलिमिनेट किया था। रॉ में दोनों सुपरस्टार के बीच बहस हुई जिसमें कहा गया की " ये मेरा यार्ड है"।
अंडरटेकर ने रॉ के अंत में अपनी दस्तक देकर सभी फैंस को हैरान कर दिया। जब ब्रॉन स्ट्रोमैन फास्टलेन में मिला हार के लिए रोमन रेंस को बुला रहे थे तभी अंडरटेकर का म्यूजिक बज गया और वो रिंग में आ गए, डेडमैन को देखते हुए स्ट्रोमैन रिंग से बाहर चले गए। जिसके बाद अंडरटेकर का म्यूजिक फिर बज गया लेकिन तभी रेंस से रिंग में एंट्री की।
रोमन रेंस ने रिंग में कदम रखने के बाद अंडरटेकर से कहा कि " ये अब मेरा यार्ड है "। जिसके बाद डेडमैन ने रैसलमेनिया के साइन की तरफ देखा और बिग डोग को चोकस्लेम मार दिया। उम्मीद है कि रोमन रेंस अब रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ेंगे ।