WWE.com ने वेटरन रेफरी चार्ल्स रॉबिन्सन का इंटरव्यू पोस्ट किया है। इस बात-चीत में चार्ल्स रॉबिन्सन ने बताया की रॉयल रंबल के ऐतिहासिक मैच में टाइटल जीतने का बाद जॉन सीना ने उनसे बात-चीत की थी। आपको बता दे कि जॉन सीना ने रॉयल रंबल 2017 में एजे स्टाइल्स को मात देकर रिक फ्लेयर के 16वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। WWE ऑफिशियल चार्ल्स रॉबिन्सन जो लिटिल नाइच के नाम से भी जाने जाते है वो रिक फ्लेयर दोस्त कम फैन ज्यादा है। वहीं चार्ल्स रॉबिन्सन जॉन, सीना और एजे स्टाइल्स के मैच के दौरान भी रिंग में मौजूद थे। सीना और चार्ल्स रॉबिन्सन का पल काफी शानदार था जब चार्ल्स रॉबिन्सन ने सीना को मैच जीतने का बाद उनका टाइटल दिया था। चार्ल्स रॉबिन्सन ने बताया कि रॉयल रंबल की रात काफी बेहतरीन रात में से एक थी जब उन्होंने सीना से बात की। " हमने सिर्फ ये बात की ये पल कितना शानदार है मैं कई बार रिक के मैचों में रेफरी बना हूं और उस वक्त भी मैं शामिल था जब रिक के रिकॉर्ड की बराबरी हुई है। " " ये मेरे काफी अच्छा लम्हा था। मेरे मुताबिक जॉन सीना सदी के बेहतरीन रैसलर्स में से एक है। सीना कभी परवाह नहीं होती कि उन्हें क्या रिएक्शन मिल रहा है और बस अपने मैच पर ध्यान देते है। मैंने शो के बाद सीना को मैसेज भी किया जिसमें मैंने कहा कि सीना यू आर द मैन। " चार्ल्स रॉबिन्सन का मानना है कि रिंग में रहना और सीना को टाइटल देना उनके लिए गर्व की बात थी। चार्ल्स रॉबिन्सन ने मैच को लेकर कहा कि एजे स्टाइल्स और जॉन सीना दोनों ने ही मुकाबले में अपना 100% दिया , और सभी फैंस को इस मैच को देखकर मजा आया होगा किसी को निराशा नहीं हुई होगी। साथ ही उन्होंने बताया की मैच के शुरुआती 7 मिनट में उनके पैर में चोट आ गई थी लेकिन उसक बाद भी वो मैच में बने रहे। चार्ल्स ने कहा कि ये मैच शानदार तो था ही साथ ही इस पल का हिस्सा बनान भी यादगार रहा हालांकि कंपनी में वो ऐसे ऐतिहासिक पल कुछ 6 साल की उम्र से देख रहे हैं। चार्ल्स करीब 20 साल से स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का हिस्सा है और कई ऐतिहासिक पलों का हिस्सा रहे चुके है। रैसलमेनिया 26 में अंटरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच हुए मैच में भी चार्ल्स ने रेफरी की भूमिका निभाई है जिसके बाद शॉन ने रिंग को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा कि रॉयल रंबल में रेफरी होना उनके सर्वाधिक तीन मैचों में से एक है। चार्ल्स अपनी पैर की चोट से उबर रहे है जो उनको रॉयल रंबल के दौरान लगी थी। उम्मीद है कि वो एलिमिनेशन चैंबर मैच से पहले ठीक हो जाएंगे और रेफरी की भूमिका अदा करेंगे। एलिमिनेशन चैंबर में जॉन सीना अपना टाइटल द मिज, डीन एम्ब्रोज, एजे स्टाइल्स , बैरन कॉर्बिन और ब्रे वायट के खिलाफ डिफेंड करने वाले है। खैर, सीना ने रॉयल रंबल में चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। देखना दिलचस्प होगा कि वो 17वां खिताब कब और कहा जीतते है।