WrestleMania 33 में फैंस द्वारा गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर के मैच को नजरअंदाज़ करने की संभावित वजह

यकीकन रैसलमेनिया 33 पर होने वाले मैचों में सबसे चर्चित लैसनर और गोल्डबर्ग का मैच है, और चारो तरफ इस मैच की बात चल रही है। सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग ने 1 मिनट और 26 सेकंड में ब्रॉक लैसनर को हरा दिया, इस मैच में लैसनर की बुरी तरह से हार हुई। इसके बाद देखना होगा कि लैसनर अपनी इस हार का कैसे बदला लेते हैं। इसके बाद जनवरी में रॉयल रंबल में एक बार फिर लैसनर को गोल्डबर्ग के हाथों फिर से शर्मिंदा होना पड़ा, और इसके बाद मेनिया पर इनका मैच ऑफिशियल हुआ। हालांकि बाद में इस बात पर अफवाह शुरु हो गई कि दोनों के बीच सबसे बड़े शो पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता है, लेकिन इस मैच के लिए फैंस में उत्साह कम हो गया, लेकिन ऐसा क्यो? इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच मैच के लिए किसी टाइटल की जरुरत नही है। इसकी कोई जरुरत नही है क्योंकि ऐसी कोई भी चीज नही शामिल करनी चाहिए जिससे इनके बीच कोई फिउड खत्म हो जाए। दूसरी बात यह है कि टाइटल के लिए प्रोफेशनल रैसलर ज्यादा महत्वपूर्ण होते है। गोल्डबर्ग और लैसनर के बीच होने वाला मैच बिना टाइटल के ही सेल हो सकता है क्योंकि पिछले 20 साल से इन दोनों सुपरस्टार का नाम चल रहा है। इनके नाम और वैल्यू को देखते हुए इन्हें किसी टाइटल की जरुरत नही है। एक दूसरे के ऊपर दोनों ही रैसलर हावी होने की क्षमता रखते है। वर्तमान समय में दोनों ही रैसलर पार्ट टाइमर के रुप में काम कर रहे हैं, खासकर गोल्डबर्ग जो 12 साल के लम्बें समय के प्रोफेशनल रैसलिंग में वापस आए है, और उनको फैंस से अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है , और इसके बाद जब वह रैसलमेनिया जैसे बड़े इवेंट पर नज़र आएंगे तो यह कंपनी के लिए सबसे बड़ी चैंपियनशिप के रुप में होगी। दोनों के बीच होने वाली फिउड की बात करें तो फैंस की राय कुछ और है, फैंस कुछ नई चीज देखना चाहते है जैसे ओवंस और जैरिको इस बड़े इवेंट की चर्चा में आएं, लेकिन अगर इस साल ऐसा नही होता है और मेन रोस्टर पर फिर पार्ट-टाइमर आते हैं तो हो सकता है फैंस को लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच होने वाला मैच न पंसद आए। WWE फैंस इस बात से नाराज़ होते हैं कि द रॉक, ब्रॉक लैसनर की वजह से पूरा साल मेहनत करने वाले रैसलर्स को मौका नहीं मिलता और ये पार्ट टाइमर्स ही सारी लाइम लाइट ले जाते हैं। रैसलमेनिया 33 में भी इस बार ऐसा ही होने जा रहा है। बहुत सारे रैसलिंग फैंस पार्ट टाइमर्स की बजाय एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस, सैथ रॉलिंस, सैमी जेन जैसे स्टार्स को रैसलमेनिया को हैडलाइन करते देखना चाहते हैं।